दिल्ली मेट्रो में लड़की का डांस देख अब लोग नाराज, लेकिन तारीफ भी मिली; VIDEO पर ऐसे-ऐसे कमेंट
कमेंट में अंकित नाम के एक यूजर ने लिखा, 'घर नहीं है क्या? यह सब घर पर जाकर करो।' राज नाम के यूजर ने लिखा, 'यह सब चीजें तो मेट्रो में बैन हैं।' नॉडी नाम के यूजर ने लिखा, 'जल्द ही मेट्रो भी बंद होगी।'
इंस्टाग्राम पर बीते कुछ दिनों से एक रील वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की मेट्रो ट्रेन के अंदर एक पंजाबी गाने पर डांस कर रही है। गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों से दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में है। कुछ हफ्तों पहले मेट्रो के अंदर बिकिनी पहने हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। उसके कुछ दिनों बाद एक कपल का वीडियो वायरल हुआ जो मेट्रो ट्रेन के अंदर एक-दूसरे को किस कर रहे थे। हद तो तब हुई जब बीते दिनों दो अश्लील वीडियो मेट्रो के अंदर से वायरल हुए। एक वीडियो में एक युवक मास्टरबेट करता हुआ नजर आया। तो वहीं दूसरे वीडियो में दो युवक ओरल सेक्स करते दिखे। अब जब एक युवती का मेट्रो के अंदर डांस करता हुआ वीडियो वायरल हुआ है तब लोगों ने इस पर जमकर नाराजगी जताई है।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को युवती ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में लड़की ने लिखा कि 'हां मुझे मालूम है कि इसकी अनुमति नहीं है लेकिन मैं यह पहली बार दिल्ली मेट्रो में कर रही हूं।' युवती के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट भी किया है।
कमेंट में अंकित नाम के एक यूजर ने लिखा, 'घर नहीं है क्या? यह सब घर पर जाकर करो।' राज नाम के यूजर ने लिखा, 'यह सब चीजें तो मेट्रो में बैन हैं।' नॉडी नाम के यूजर ने लिखा, 'अब जल्द ही मेट्रो भी बंद हो जाएगी।' लक्ष्य ने लिखा, 'डर नहीं लगता दीदी ऐसे डांस करने में?' राम नाम के यूजर लिखते हैं कि 'हां बस इसीलिए तो दिल्ली में मेट्रो बना है।' वहीं कई लोगों ने इस वायरल वीडियो की जमकर तारीफ भी की। यथार्थ नाम के यूजर ने लिखा, 'इतने स्मूथ स्टेप कैसे कर लेती हो?' तो वहीं फैजान ने लिखा, 'माइंड ब्लोइंग।'
गौरतलब है कि बीते दिनों मेट्रो में मास्टरबेट कर रहे युवक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर युवक के गिरफ्तारी की मांग उठी थी। बीते कुछ महीनों से कई वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने भी एक बयान जारी किया है। डीएमआरसी ने कहा, 'हम लोगों से मेट्रो ट्रेन के अंदर जिम्मेदारी से यात्रा करने की अपील करते हैं। अगर किसी यात्री को कोई दूसरा यात्री आपत्तिजनक व्यवहार करता दिखे तो वह तुरंत इसकी सूचना डीएमआरसी के हेल्पलाइन नंबर पर दें।'