Delhi Metro : मेट्रो फेज-4 के लिए डीडीए देगा 1000 करोड़, तीसरे रिंग रोड को मिले 100 करोड़
दिल्ली में मेट्रो फेज के विकास के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 1 हजार करोड़ रुपए देगा। जिनमें से 400 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिए जाएंगे। दिल्ली में मेट्रो फेज-4 के तहत...
दिल्ली में मेट्रो फेज के विकास के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 1 हजार करोड़ रुपए देगा। जिनमें से 400 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिए जाएंगे। दिल्ली में मेट्रो फेज-4 के तहत रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। इस सेक्शन के बनने से बाहरी दिल्ली के कई इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे।
यह लाइन मौजूदा रेड लाइन के रिठाला स्टेशन से शुरू होगी। यहां एक इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। इस रूट पर कुल 19 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 14 एलिवेटेड जबकि पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे। इस पूरे लाइन की लागत करीब 2,714 करोड़ रुपये आएगी। उसमें सबसे बड़े 21.73 किलोमीटर वाले रिठाला-बवाना-नरेला वाले कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है।
तीसरे रिंग रोड को दिए गए 100 करोड़ रुपए
बजट प्रस्ताव में बाहरी दिल्ली को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड -2 (तीसरा रिंग रोड) के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह रोड दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के साथ द्वारका, रोहिणी, नरेला को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। आने वाले दिनों में लैंड पूलिंग के इलाकों में इस परियोजना की शुरुआत होनी है। डीडीए का मानना है कि यह प्रोजेक्ट प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने, दिल्ली की सड़कों पर भारी यातायात भीड़ को कम करने और वायु गुणवत्ता में सुधार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नरेला में बनेंगे 4 एफओबी, 2 फ्लाइओवर
नरेला सब-सिटी विकास के लिए डीडीए ने इस क्षेत्र में 4 फुट ओवरब्रिज (एफओबी) और 2 रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का फैसला किया है। जिनके लिए 8 करोड़ और 6 करोड़ रुपए क्रमश: बजट प्रावधान किया गया है। नरेला क्षेत्र से रेलवे की बड़ी प्रमुख लाइनें होकर गुजरती हैं, उन लाइनों पर क्रासिंग के लिए इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।
आवासीय योजनाएं के लिए 100 करोड़
दिल्ली में डीडीए की सभी आवासीय योजनाओं को पूरा करने के लिए डीडीए की ओर से आगामी वर्ष में 100 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। दिल्ली में सभी के लिए मकान योजना के तहत 376 जेजे क्लस्टर के क्रियान्वयन के लिए डीडीए नोडल एजेंसी है। जिसमें कालकाजी विस्तार में 3 जेजे क्लस्टर, जेलर वाला बाग और काठपुतली कॉलोनी में, 7500 ईडब्लूएस घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो दिसंबर 2021 तक पूरी होने की संभावना है। जहां झुग्गी वहां मकान परियोजनाओं में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 7100 घरों को मार्च 2021 में तैयार होने की संभावना है। डीडीए दिल्ली में तीन व्यवसायिक केंद्रों का पुनर्विकास भी करेगा, जिसके लिए बजट में 46 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
कड़कड़डूमा टीओडी को 500 करोड़
पूर्वी दिल्ली के लिए डीडीए की बहुचर्चित टीओडी परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। जिसके तहत 30 हेक्टेयर जमीन पर रिहायशी और व्यवसायिक हब बनाया जाना है। डीडीए के लिए एनबीसीसी द्वारा पूर्वी दिल्ली हब परियोजना का पहला क्रियान्वयन किया जा रहा है।
साइकिल ट्रैक के लिए 28 करोड़
डीडीए ने साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों के लिए एक समर्पित कॉरिडोर ट्रैक की योजना बनाई है। पहले चरण में बदरपुर से मालवीय नगर तक नीलगाय लाइन नाम से साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों के लिए एक समर्पित ट्रैक का काम शुरु किया गया है। जिसके लिए इस बजट में 28 करोड़ का प्रावधान किया गया है।