Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Metro Dance Video metro viral video girl dancing user reaction

मेट्रो से उतरते ही डांस करने लगी लड़की, भागने लगे लोग; VIDEO देख यूजर ने कहा- जिगर चाहिए

डांस वाले वीडियो पर नीशू नाम की एक यूजर ने लिखा, 'जिगर होना चाहिए, पब्लिक के बीच ऐसा डांस करने के लिए।' नीतिका ने लिखा, 'आखिर आते कहां से हैं ऐसे लोग? इनको बैन कर देना चाहिए।'

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 July 2023 06:53 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Metro Dance Video: राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो अब एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार एक लड़की मेट्रो से उतरते ही डांस करती हुई नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डांस कर रही लड़की की पहचान सीमा कनौजिया के रूप में हुई है। सीमा के इंस्टाग्राम हैंडल पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के रुकते ही एक युवती डांस करते हुए बाहर निकलती है। लड़की ने गुलाबी रंग की टॉप पहन रखी है। बैकग्राउंड में लता मंगेशकर और उदित नारायण का 'अनधेखी' गाना बज रहा है। लड़की ट्रेन से बाहर निकलते ही प्लैटफॉर्म पर भी डांस करने लगती है।

अचानक मेट्रो से बाहर निकल डांस करती लड़की को देख आसपास के लोग इधर-उधर जाने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिला यात्री लड़की से दूर भाग रही हैं। हालांकि युवती बगैर किसी की परवाह किए डांस कर रही है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डांस वाले वीडियो पर नीशू नाम की एक यूजर ने लिखा, 'जिगर होना चाहिए, पब्लिक के बीच ऐसा डांस करने के लिए।' नीतिका ने लिखा, 'आखिर आते कहां से हैं ऐसे लोग? इनको बैन कर देना चाहिए।' छवि ने लिखा, 'ये तो मिर्गी डांस है।' कई लोगों ने लड़की के डांस को लेकर आलोचना की तो कुछ लोगों ने उसकी तारीफ भी की। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो को टैग कर ऐक्शन लेने को भी कहा।

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से दिल्ली मेट्रो खबरों में है। आए दिन कोई न कोई वीडियो मेट्रो के अंदर से वायरल हो ही जाता है। बीते दिनों बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवती बिकिनी पहले ट्रेन में ट्रेवल कर रही थी। एक युवक के मास्टरबेट करने का वीडियो जब वायरल हुआ तब DMRC ने मेट्रो के अंदर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की थी। हालांकि उसके बाद भी दिल्ली मेट्रो से कई वीडियो वायरल हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें