Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi metro dance video boy dance choli ke peeche kya hai in delhi metro viral video user reactions

जब दिल्ली मेट्रो में 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर हुआ डांस; दोस्त करने लगे कई डिमांड; VIDEO वायरल

Delhi Metro dance video: वीडियो में एक लड़का चुन्नी लिए डांस कर रहा है। बैकग्राउंड में 'चोली के पीछे क्या है' गाना बज रहा है। कई यात्री बैठे हुए हैं। लड़का डांस करते-करते ट्रेन की फर्श पर बैठ जाता है।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Aug 2023 08:52 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Metro dance video: अगर आप सोशल मीडिया पर रील्स देखने के शौकीन हैं तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिल्ली मेट्रो से जुड़ा कोई न कोई रील जरूर आया होगा। किसी वीडियो में कोई लड़की दिखी होगी, जो बिकिनी पहने मेट्रो में ट्रैवल कर रही है। तो किसी वीडियो में पोल के सहारे खड़े होकर एक-दूसरे को किस करते कपल भी दिखे होंगे। हद तो तब हुई जब चलती ट्रेन में एक युवक मास्टरबेट करने लगा। ऐसे में एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक चुन्नी ओढ़े डांस कर रहा है। इतना ही नहीं... नाच रहे युवक के दोस्त उससे अलग-अलग डिमांड भी कर रहे हैं।

'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस
वायरल वीडियो में एक लड़का चुन्नी लिए डांस कर रहा है। बैकग्राउंड में 'चोली के पीछे क्या है' गाना बज रहा है। कोच में कई यात्री बैठे हुए हैं। लड़का डांस करते-करते ट्रेन की फर्श पर बैठ जाता है। वहीं वीडियो शूट कर रहा लड़के का एक दोस्त कहता है, 'भाई... पोल डांस, पोल डांस, वेरी गुड।' इसके बाद लड़का पोल पकड़ कर डांस करने लगता है। तभी एक लड़की की आवाज सुनाई देती है। वो कहती है, 'सॉन्ग चेंज, सॉन्ग चेंज।' फिर वीडियो बना रहा लड़का कहता है, 'भाई... बेली डांस, बेली डांस। वेरी गुड।' एक और युवक की आवाज सुनाई देती है, वो कहता है, 'आ जा भाई, अब आ जा।'

वीडियो पर ऐसे-ऐसे कमेंट
वीडियो पर लविशा नाम की यूजर ने लिखा, 'हमें क्यों नहीं दिखता ये सब।' तुषार ने लिखा, 'लास्ट में जो डिमांड किया है, वो बंदा पूरा मजा ले रहा है।' काजल ने लिखा, 'पागल हो गए हैं सब।' वहीं कई लोगों ने इस तरह डांस करने पर भारी नाराजगी जताई। कई यूजर ने डीएमआरसी को टैग कर सख्त ऐक्शन लेने की मांग भी की है।

गौरतलब है कि बीते दिनों एक युवक मेट्रो ट्रेन के अंदर मास्टरबेट करने लगा था। युवक की इस अश्लील हरकत के बाद मेट्रो में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई। हालांकि मेट्रो से आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें