Delhi Meerut Expressway : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास निकास का रास्ता खुला, दिल्ली से आने वाले वाहनों को होगी सुविधा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी से आगे निकास रास्ता खोल दिया। इससे दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी (Crossing Republic Society) से आगे निकास रास्ता खोल दिया। इससे दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। वह इस कट से एक्सप्रेसवे से बाहर आ सकेंगे। एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने के लिए लोगों को इससे पहले डासना तक 10 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा था। यहीं पर दो सप्ताह पहले प्रवेश का रास्ता भी खोला गया है।
मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए प्रवेश और निकास का स्थान नहीं था। इस कारण दिल्ली की तरफ जाने के लिए वाहन चालकों को एनएच-9 पर चलना पड़ रहा था। एनएच-9 पर वाहनों का दबाव रहने से जाम लगता था। सुबह और शाम भीषण जाम से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। दिल्ली की तरफ से एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन चालकों के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास बाहर निकलने के लिए निकास स्थान नहीं था। वाहन चालकों को बाहर आने के लिए डासना तक करीब दस किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था। लोग डासना से वापस की तरफ जाते थे। इस तरह आसपास के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
ये भी पढ़ें : द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी एक और बड़ी गुड न्यूज, गुरुग्राम की दर्जनों कॉलोनियों और सोसाइटियों की बल्ले-बल्ले
स्थानीय लोग निकास और प्रवेश रास्ते की मांग कर रहे थे। इसके लिए लोगों ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को ज्ञापन दिया था। वीके सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निकास और प्रवेश स्थान बनाने के निर्देश दिए थे। फरवरी में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। एनएचएआई ने दो सप्ताह पहले क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास प्रवेश रास्ता वाहन चालकों के लिए खोला था। दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों के लिए दस दिन पहले निकास स्थान बनाने का काम शुरू हुआ था। यह रास्ता क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी से आगे एबीईएस कॉलेज के पास बनाया है।
एनएच-9 पर वाहनों का दबाव कम होगा
नए निकास और प्रवेश स्थान बनने से एनएच-9 पर वाहनों का दबाव कम होने की उम्मीद है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। सुबह और शाम वाहनों का दबाव होने से जाम लगा रहता है, लेकिन अब वाहन आसानी से मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश कर सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री के प्रयास से लोगों को मिली सुविधा
मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास निकास और प्रवेश स्थान के लिए वीके सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों को कहा था। इसके बाद अधिकारियों ने डिजाइन तैयार किया। मंत्रालय से मंजूरी होने के बाद कार्य शुरू कराया गया।
एनएचएआई के अधिकारी धीरज सिंह मेरठ एक्सप्रेसवे पर निकास रास्ता वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है। इससे पहले प्रवेश रास्ता खोला गया था। अब वाहन चालकों को राहत मिलने लगी है।