Delhi Mayor Election : दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी का खेल बिगाड़ सकते हैं बागी, समझें वोटों का गणित
दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का खेल 'आप' के ही बागी पार्षद बिगाड़ सकते हैं। दो पार्षद नरेंद्र कुमार और विजय कुमार ने उपमहापौर पद के लिए नामांकन कर इसके संकेत दे दिए हैं।
Delhi Mayor Election : दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का खेल 'आप' के ही बागी पार्षद बिगाड़ सकते हैं। दो पार्षद नरेंद्र कुमार और विजय कुमार ने उपमहापौर पद के लिए नामांकन कर इसके संकेत दे दिए हैं। खास बात यह है कि नरेंद्र के प्रस्तावक 'आप' के ही दो पार्षद हैं, जबकि विजय के प्रस्तावक में एक 'आप' और एक भाजपा के पार्षद शामिल हैं।
दरअसल, नगर निगम में दलबदल कानून लागू नहीं होने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग भी हो सकती है। उधर, नरेंद्र कुमार का कहना है कि वह बागी नहीं हैं, बल्कि चाहते हैं कि निगम सुचारू रूप से चले। यदि बिजली की समस्या है या इलाके में सफाई नहीं हो रही है तो पार्षदों का काम है इसे ठीक करना। इसके लिए नीति बनाना। केवल जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने से निगम नहीं चल सकता है। इसलिए मैं उम्मीदवार के तौर पर उतरा हूं।
निगम सदन में किसकी क्या स्थिति
कुल वोट पड़ेंगे 274
पार्षद 250
लोकसभा सांसद 07
राज्यसभा सांसद 03
विधायक 14
'आप' की स्थिति
विधायक 13
पार्षद 135
राज्यसभा सांसद 03
कांग्रेस पार्षद 09
कुल 160
भाजपा की स्थिति
विधायक 01
पार्षद 105
लोकसभा सांसद 07
कुल 113
'आप'-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी : गोपाल राय
दिल्ली सरकार में मंत्री और 'आप' विधायक गोपाल राय ने कहा कि चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव की तरह दिल्ली में भी 'आप' और कांग्रेस मिलकर मेयर चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए कांग्रेस के साथ बातचीत हो गई है। नामांकन के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी मौजूद रहे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी बहुमत में है। हमें उम्मीद है कि हमारे उम्मीदवार दिल्ली में स्वच्छता का अच्छा काम करेंगे। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह शैली ओबरॉय और आले इकबाल ने मिलकर एमसीडी को आगे बढ़ाया है, यह दोनों भी उसे आगे ले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।