Delhi Weather: दिल्ली में दिखेगी बादलों की आवाजाही; क्या बारिश भी होगी? IMD ने दिया अपडेट
Delhi Weather Report: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्के बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में मौसम का यह क्रम बना रहेगा। क्या दिल्ली में बारिश भी होगी। जानें IMD का अपडेट..
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम बदल रहा है। पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद मौसम शुष्क है। इससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के इक्का-दुक्का इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो मौसम सुहावना हो जाएगा। मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और छिटपुट बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि मौजूदा वक्त में एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा के तटों पर मौजूद है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन कच्छ और आसपास के क्षेत्रों पर मौजूद है। इससे एक ट्रफ लाइन पश्चिमी राजस्थान से होते हुए पंजाब तक जा रही है।
उक्त मौसमी परिस्थितियों की वजह से राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। दिल्ली एनसीआर के इलाकों की बात करें तो बादलों की आवाजाही जरूर बनी हुई है लेकिन बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने छिटपुट रूप से कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 25 सितंबर तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। खासकर 25 सितंबर को आसमान में घने बादल नजर आ सकते हैं। हालांकि इन सबके बावजूद दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। कुछ जगहों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान दिल्ली में तापमान 36 से 27 डिग्री के बीच बना रहेगा। हवा भी चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जारी रह सकती है। उम्मीद यह भी है कि अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा साफ बनी रहेगी।