Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: Markets will open with full capacity night curfew will end

दिल्ली में कल से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे बाजार, नाइट कर्फ्यू भी होगा खत्म

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश के बाद कल से राजधानी में बाजार पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। दिल्ली के कारोबारी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि देर रात तक दुकान खोलने की अनुमति मिलनी...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSun, 27 Feb 2022 09:52 PM
share Share

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश के बाद कल से राजधानी में बाजार पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। दिल्ली के कारोबारी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि देर रात तक दुकान खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। 

रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटेंगे 
इसके लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटाने की मांग की थी। बीते हफ्ते हुए बैठक में रात्रिकालीन कर्फ्यू को पूरी तरह से हटाने का फैसला लिया था, जो सोमवार से लागू हो रहा है।  

ये पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
इसके साथ ही राजधानी में संचालित सिनेमा हाल, रेस्तरां और बार पूर्व की तरह 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इन सभी पर कोरोना काल से ही पाबंदिया चली आ रही थीं।

जुर्माना की राशि भी घट जाएगी
वहीं मास्क ना पहनने पर जुर्माने की राशि भी घटा दी गई। कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने पर जो राशि 2000 थी, वह अब 500 रुपये हो जाएगी।  इसके साथ ही निजी कार के अंदर सभी लोगों को मास्क लगाने से छूट दे दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें