Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi lockdown : now lawyers do not need curfew pass but they have to show ID card

दिल्ली लॉकडाउन : अब वकीलों को कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं, लेकिन दिखाना होगा आईडी कार्ड

दिल्ली में लगे लॉकडाउन में अब वकीलों को आने-जाने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं है। वह अपना आईडी कार्ड दिखाकर जा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना महामारी के चलते राजधानी में...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीWed, 26 May 2021 09:22 AM
share Share

दिल्ली में लगे लॉकडाउन में अब वकीलों को आने-जाने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं है। वह अपना आईडी कार्ड दिखाकर जा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना महामारी के चलते राजधानी में लागू लॉकडाउन में वकीलों को आवाजाही के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं है। सरकार ने कहा है कि वकील अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर जा सकते हैं। सरकार ने एक अधिवक्ता की ओर से दाखिल याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए यह जानकारी न्यायालय को दी है।

जस्टिस सुरेश कुमार कैत सरकार का पक्ष सुनने के बाद अब पुलिस व अन्य संबंधित प्राधिकार से कहा है कि यदि कोई वकील अपना वैध पहचान पत्र दिखाता है तो उन्हें नहीं रोका जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ता धर्मेंद्र की याचिका का निपटारा कर दिया। उन्होंने याचिका में याचिका में कहा था कि पुलिस वकीलों को जबरन कर्फ्यू पास के लिए मजबूर कर रही है और उनको ई-पास बनाने के लिए कह रही है। याचिका में कहा गया था कि 19अप्रैल,2021 को जारी आदेश के तहत वकीलों को पास बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि उनका पहचान पत्र ही मान्य है। साथ ही कहा कि बावजूद इसके पुलिस अधिकारी वकीलों को परेशान कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें