पानी बिन तरसी दिल्ली तो सरकार ने एलजी से की बात, उपराज्यपाल ने क्या-क्या कहा
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने यह भी भरोसा दिया है कि दिल्ली जल बोर्ड का काम ठीक से चले इसके लिए वो एक अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी देंगे। दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों की कमी को भी पूरा किया जाएगा।'
दिल्ली में पानी की कमी को लेकर लोगों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। इस बीच दिल्ली सरकार लगातार यह आरोप लगा रही है कि हरियाणा सरकार मुनक कैनाल में कम पानी छोड़ रही है जिसकी वजह से दिल्ली में जल संकट गहराया हुआ है। दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भी बातचीत की है। पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों और उपराज्यपाल के बीच करीब 1 घंटे तक बैठक हुई है। केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया है कि उपराज्यपाल ने उनसे क्या कहा।
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, 'वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर गिरा है और मुनक कैनाल में कम पानी आ रहा है। हमने एलजी से आग्रह किया है कि वो मुनक कैनाल में कम पानी आने को लेकर हरियाणा सरकार से बातचीत करें। दिल्ली के सात वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मुनक कैनाल के पानी पर निर्भर हैं। एलजी ने हमें भरोसा दिया है कि वो हरियाणा सरकार से बातचीत करेंगे। एलजी ने यह भी भरोसा दिया है कि दिल्ली जल बोर्ड का काम ठीक से चले इसके लिए वो एक अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी देंगे। दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों की कमी को भी पूरा किया जाएगा।'
आतिशी ने आगे बताया, 'हमें हिमाचल प्रदेश से हरियाणा के रास्ते पानी मिलने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक वो नहीं मिला है। हमें सुप्रीम कोर्ट के एक एफेडेविट से यह भी पता चला है कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच पानी को लेकर झगड़ा भी चल रहा है।'
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी के टैंकर को दूर से ही देख कर लोग पानी लेने की होड़ में दौड़ने लग रहे हैं। पानी लेने के लिए कई इलाकों में सुबह और शाम के वक्त लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। लोग यहां पानी के लिए परेशान हैं इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा था कि अगर मुनक कैनाल से दिल्ली को जरुरत के मुताबिक पानी नहीं दिया गया तब 1-2 दिनों में पानी की किल्लत औऱ भी बढ़ जाएगी।