कोचिंग मालिकों संग एलजी ने बंद कमरे में क्या बात की, सवाल उठा बोली AAP- मंत्री को नहीं बुलाया
AAP नेता ने पूछा कि वो बंद कमरे में इन कोचिंग सेंटर के मालिकों के साथ क्या बातें कर रहे हैं? जिन कोचिंग सेंटर के मालिकों पर आपको कार्रवाई करनी है उनसे आप बंद कमरे में मीटिंग कर रहे हैं।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में डूब कर मरने वाले तीन UPSC अभ्यर्थियों के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कोचिंग मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आप नेताओं ने दावा किया है कि एलजी बंद कमरे में कोचिंग मालिकों के साथ बैठक करते हैं। AAP का आरोप है कि के एलजी ने अपने घर में अधिकारियों और कोचिंग सेंटर के मालिकों के साथ बंद कमरे में मीटिंग की है। इस मीटिंग का खुलासा ना हो पाए, इसके लिए दिल्ली सरकार के मंत्री को नहीं बुलाया गया।
AAP नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मंगलवार को एलजी ने अपने घर पर एक बैठक बुलाई। संजय सिंह ने आगे कहा, 'एलजी ने इस बैठक में अधिकारियों और कोचिंग सेंटर के मालिकों को बुलाया था। वो बंद कमरे में इन कोचिंग सेंटर के मालिकों के साथ क्या बातें कर रहे हैं? जिन कोचिंग सेंटर के मालिकों पर आपको कार्रवाई करनी है उनसे आप बंद कमरे में मीटिंग कर रहे हैं।
उस बैठक का खुलासा ना होने पाए इसलिए उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्री को नहीं बुलाया गया। दिल्ली सरकार के मंत्री को बिना बुलाए एलजी उन कोचिंग सेंटर के मालिकों के साथ गुपचुप बैठक कर रहे हैं जो बेसमेंट में क्लास चलाने के दोषी हैं और जो बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाने के दोषी हैं। जो कोचिंग सेंटर छात्रों से अनाप-शनाप फीस वसूलते हैं उनके साथ वो मीटिंग कर रहे हैं।'
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और एलजी दिल्ली सरकार को बदनाम करने की गहरी साजिश कर रहे हैं। संजय सिंह ने आगे कहा कि उस बैठक में उन्होंने क्या चर्चा की है? क्यों कोचिंग मालिकों को बीजेपी बचाना चाहती है? यह समझ से परे है। संजय सिंह ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार और एमसीडी की मेयर लगातार कार्रवाई कर रही हैं। मेयर कोचिंग सेंटर को खुद सील कर रही हैं। अधिकारियों को भी सस्पेंड किया गया है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।'