Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi LG gives sanction for CBI probe against AAP leader Satyendar Jain extorting Rs 10 Crore from conman Sukash Chandrashekhar

AAP नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ीं, तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से उगाही मामले की होगी CBI जांच

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दिल्ली के एलजी ने तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर से उगाही के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI जांच शुरू करने की मंजूरी दे दी

Praveen Sharma नई दिल्ली। अमित झा, Sat, 2 March 2024 03:34 PM
share Share

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दिल्ली के एलजी ने तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और केस में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। जैन फिलहाल एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में न्यायिक हिरासत में हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को 'आप' नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम के तहत सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। जैन पर तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से 'प्रोटेक्शन मनी' के रूप में 10 करोड़ की उगाही करने का आरोप है।

ठग सुकेश चंद्रशेखर जो उस समय तिहाड़ जेल में बंद था, उसने साल 2022 में दिल्ली के एलजी को एक पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन पर 'प्रोटेक्शन मनी' के रूप में 10 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया था। सुकेश ने जैन पर तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ मिलकर तिहाड़ जेल से जबरन वसूली रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी मांगने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। 

गौरतलब है कि, वर्तमान में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने साल 2022 में एलजी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने उससे 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी। सुकेश चंद्रशेखर ने यह पत्र 7 अक्टूबर 2022 को लिखा था। सुकेश के वकील अशोक के सिंह ने 8 अक्टूबर 2022 को यह पत्र उपराज्यपाल को दिया था।

इतना ही नहीं, रिश्वत लेकर सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल के तत्कालीन डीजी संदीप गोयल को हटाकर उनसकी जगह संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया था। सुकेश ने अपने पत्र में संदीप गोयल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें