Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ke mausam ki jankari : Cold attack begins in Delhi Sunday was the coldest day of the season

Delhi Weather : दिल्ली में कोल्ड अटैक का आगाज, मौसम का सबसे सर्द दिन रहा रविवार; स्कूलों में 6 तक छुट्टियां घोषित

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दियों का दौर शुरू हो गया है। सफदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Mon, 1 Jan 2024 05:35 AM
share Share

घने कोहरे का सामना कर रही दिल्ली पर अब कड़ाके की ठंड का हमला होगा। रविवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है। दिल्ली में कड़ाके की सर्दियों का दौर शुरू हो गया है। सफदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। मयूर विहार इलाका सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार कोहरे और धूप नहीं निकलने के चलते ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है।

नए साल पर रहेगी कोल्ड डे की स्थिति

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को कोल्ड डे यानी ठंडे दिन की स्थिति बन सकती है। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री या उससे कम होने और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे होने पर उसे कोल्ड डे की स्थिति माना जाता है।

दिल्ली के स्कूलों में छह तक शीतकालीन अवकाश घोषित

दिल्ली के स्कूलों में सोमवार से एक सप्ताह तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल आठ जनवरी को खुलेंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। इस बार अवकाश की अवधि पिछले वर्ष की तुलना में छोटी रहेगी। पहले एक से 15 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता था। इस वर्ष छह जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। दिल्ली में बीते दिनों प्रदूषण के चलते नवंबर महीने में ही शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा घोषित किया गया था। अवकाश के बचे भाग को अब एक जनवरी से लेकर छह जनवरी तक के लिए लागू किया जा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें