जहां लड़की को घसीटा था वहां पहुंची FSL की टीम, पीड़िता से रेप को लेकर पुलिस ने मां से कही यह बात
Delhi Kanjhawala death case: जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि फॉरेंसिक टीम उस जगह का जायजा ले रही है जहां आरोपियों ने लड़की को अपनी कार से घसीटा था। यहां से सबूत जुटाए गए हैं।
Delhi Kanjhawala death case: दिल्ली में युवती को कार से घसीटने के मामले में जांच जारी है। इस बीच एफएसएल (FSL)और दिल्ली पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची जहां इस भयानक घटना को अंजाम दिया गया था। कंझावला केस में एफएसएल और दिल्ली पुलिस की टीम ने सुल्तानपुरी इलाके में मौका-ए-वारदात पर जाकर सबूत जुटाए हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि फॉरेंसिक टीम उस जगह का जायजा ले रही है जहां आरोपियों ने लड़की को अपनी कार से घसीटा था। उम्मीद है कि फॉरेंसिक और दिल्ली पुलिस की टीम यहां से पर्याप्त सबूत जुटाएगी जिससे इस मामले के आरोपियों को उनके गुनाहों की सजा दिलाई जा सके। इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को पकड़ा है। बता दें कि सुल्तानपुरी में लड़की की स्कूटी की टक्कर बलेनो कार से हुई थी। इसके बाद कार सवार आरोपी लड़की को कई किलोमीटर तक कार से घसीटते रहे थे।
पीड़िता की मां ने इधर मीडिया से बातचीत में बताया कि उनसे पुलिस ने कहा है कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की बात साबित हो जाती है तो आरोपियों के खिलाफ रेप के केस दर्ज किये जाएंगे। उसके शरीर पर चमड़ी, हाथ और पांव नहीं था। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हूं। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर), सागर प्रीत हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को बताया कि लड़की का पोस्टमार्टम करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।
5 आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाएगी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और इस मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम को समझने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के दिन सड़क हादसे में एक युवती की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को सोमवार को अदालत ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।