Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi IMD Rain Alert Weather Update 19 May Rain in delhi Heatwave Weather Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam

Delhi Rains Alert: दिल्ली में गर्मी से राहत, इस महीने फिर होगी झमाझम बारिश, IMD का पूर्वानुमान

Delhi Rains Alert: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को हल्की गर्मी का एहसास रहा। बुधवार को हुई बारिश के चलते तापमान में गुरुवार को कमी आई थी। शुक्रवार को इसमें मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

Swati Kumari प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 19 May 2023 09:20 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को गर्मी और प्रदूषण से काफी राहत रही। बीते दिनों जहां दिल्ली का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था तो वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है। बुधवार की रात को हुई हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में यह कमी देखने को मिली है। शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है।

दो दिन आसमान साफ रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को हल्की गर्मी का एहसास रहा। बुधवार को हुई बारिश के चलते तापमान में गुरुवार को कमी आई थी। शुक्रवार को इसमें मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली। शनिवार को भी इसमें बढ़ोत्तरी होगी और यह 41 डिग्री तक जा सकता है। अगले दो दिन आसमान साफ रहेगा और हवा की गति 10 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

मंगलवार को हो सकती है बूंदाबांदी
आगामी मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को भी दो-तीन इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके साथ ही एक बार फिर तापमान में कमी देखने को मिलेगी। राजधानी में चल रही तेज हवाओं के चलते प्रदूषण से भी बड़ी राहत है। बीते दो दिनों से राजधानी में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में है। गुरुवार को जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 था तो वहीं शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 दर्ज किया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें