Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Home Guard constable dies in accident with Tempo at Najafgarh area

रफ्तार बनी मौत! दिल्ली में ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल को ऑटो वाले ने सड़क पर मारी टक्कर, मौत

अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल धर्मपाल द्वारका के बाबा हरिदास नगर में पुलिस इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल (ERV) में ड्यूटी पर तैनात थे। 

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीTue, 24 Oct 2023 12:31 PM
share Share

दिल्ली में रफ्तार ने एक कॉन्स्टेबल की जान ले ली। नजफगढ़ इलाके में एक होम गार्ड कॉन्स्टेबल के पुलिस वाहन को ऑटो-रिक्शा ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना बाबा हरिदास नगर की है। मिली जानकारी के मुताबिक, 22-23 अक्टूबर की दरमियानी रात दिचाओन रोड पर यह सड़क हादसा हुआ है। घायल कॉन्स्टेबल धर्मपाल को RTRM अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल धर्मपाल द्वारका के बाबा हरिदास नगर में पुलिस इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल (ERV) में ड्यूटी पर तैनात थे। 

अधिकारियों ने आगे जानकारी दी कि ERV के टेम्पो से दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश ने बाबा हरी दास नगर पुलिस स्टेशन में डायरी लिखी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304A के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले सितंबर के महीने में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक अज्ञात वाहन ने 27 साल के एक युवक को टक्कर मार दी थी और इस हादसे में युवक की मौत हो गई थी। 

मृतक शख्स का शव नंद नगरी में ITI के पीछे मिला है। पुलिस ने बताया था कि यह हिट एंड रन केस था और घटनास्थल पर कोई गवाह नहीं मिला था। सितंबर महीने में पुलिस वाहन को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी और इस हादसे में ड्राइवर घायल भी हो गया था। सब-इंस्पेक्टर पांडव नगर इलाके में रूटीन पेट्रोलिंग पर थे।

मृतक की पहचान गंगाशरण के तौर हुई थी। गंगाशरण दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे। नेशनल हाइवे-9 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मारी थई। इसी साल जुलाई में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की कार को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी थी। इस घटना में उनकी मौत हो गई थी। घटना रोहतक रोड में हुई थी। यह घटना मादीपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुई थी। पुलिसकर्मी की कार में उस वक्त तकनीकी खराबी आ गई थी और वो अपनी कार से निकलकर सड़क पर खड़े थे इसी दौरान ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। मृतक की पहचान इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के तौर पर हुई थी। वो सुरक्षा यूनिट में तैनात थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें