Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi High Court grants 10 days to the Centre to decide the request of AAP for temporary allotment of land for office space

AAP को ऑफिस के लिए जमीन देने पर 10 दिन में फैसला करें, HC का केंद्र सरकार को आदेश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने AAP के आग्रह पर फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार को 10 दिनों का समय दिया है। अब इस मामले में 25 जुलाई को सुनवाई होगी। केंद्र सरकार ने 4 हफ्ते का समय मांगा था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 July 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

AAP Land Allotment Matter : दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वो अस्थायी तौर पर आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए जमीन देने पर फैसला करे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने AAP के आग्रह पर फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार को 10 दिनों का समय दिया है। अब इस मामले में 25 जुलाई को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने AAP के आग्रह पर विचार करने के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा था।

संपदा निदेशालय , आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को अदालत से उसके निर्देशों का अनुपालन करने के वास्ते और चार सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया। मंत्रालय और निदेशालय ने दलील दी कि वे अभी नव निर्वाचित सांसदों के आवास आवंटन के व्यापक कार्य  में व्यस्त हैं।

आप की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ने केंद्र के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र को भूमि आवंटन पर फैसला करने के लिए दी गई छह सप्ताह की मियाद बुधवार को समाप्त हो रही है जबकि उच्चतम न्यायालय ने पार्टी के राउज एवेन्यू स्थित मौजूदा कार्यालय को खाली करने के लिए 10 अगस्त का समय दिया है।

उच्चतम न्यायालय ने मार्च में आप को सबसे पहले राउज एवेन्यू स्थित कार्यालय को खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था और रेखांकित किया था कि उक्त जमीन दिल्ली उच्च न्यायालय को न्यायिक अवसंरचना का विस्तार करने के लिए आवंटित की गयी है।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा,  कल आदेश का अनुपालन करने के लिए दी गई छह सप्ताह की समय सीमा का अंतिम दिन है...आप इस अदालत के सामने पहले नहीं आए। अंतिम समय में आने का क्या तुक है? यदि आप देना नहीं चाहते तो उन्हें तर्कसंगत आदेश देने से कौन रोक रहा है।

न्यायमूर्ति संजीव नरुला ने कहा कि प्राधिकारियों को कार्यालय के लिए भूमि आवंटित करने के लिए ‘पर्याप्त समय दिया गया था एवं इसलिए और चार सप्ताह का समय नहीं दिया जा सकता।

अदालत ने कहा, लेकिन सभी तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के लिए समयसीमा 25 जुलाई 2024 तक बढ़ाई जाती है। इस अदालत को उम्मीद है कि आवेदनकर्ता की ओर से समय सीमा बढ़ाने के लिए भविष्य में अब कोई अनुरोध नहीं किया जाएगा। अदालत ने कहा कि अन्य राष्ट्रीय दलों की तरह आप यहां कार्यालय बनाने कह अर्हता रखती है और केंद्र से कहा कि इस मामले में छह सप्ताह के भीतर फैसला करे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें