Delhi Heatwave: दिल्ली बढ़ने लगा तापमान, अभी और सताएगी गर्मी; हीटवेव को लेकर IMD का अलर्ट
Delhi Weather IMD Updates: पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली को मिली राहत अब खत्म होने वाली है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा।
Delhi Weather Updates: दिल्ली के मौसम में अब गर्मी बढ़ने लगी है। खासतौर पर दिन के समय तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। हालांकि, दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। वहीं, अगले सप्ताह लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली को मिली राहत अब खत्म होने वाली है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो मान्य से पांच डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 73 से 26 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। सफदरजंग क्षेत्र में भी शुक्रवार को अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स क्षेत्र सबसे गर्म रहा
दिल्ली के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स क्षेत्र में गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्मी रही। यहां का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा, पूसा, पीतमपुरा, जफरपुर और मुंगेशपुर में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
दो दिन वायु गुणवत्ता की स्थिति ऐसी ही बने रहने की संभावना
दिल्ली के तेरह इलाकों की हवा गुरुवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। इन जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार चला गया है। अगले दो दिन वायु गुणवत्ता की स्थिति इसी के आसपास रहने की संभावना है। थोड़े-थोड़े अंतराल पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ और उसके चलते हो रही बारिश-बूंदाबांदी से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली थी, लेकिन अब बारिश कम होने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 277 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है, जबकि दिल्ली के तेरह इलाकों का सूचकांक 300 अंक से पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन वायु गुणवत्ता की स्थिति लगभग ऐसी ही रहेगी।
यहां की हवा सबसे खराब
जहांगीरपुरी 369
मुंडका 345
आनंद विहार 343
एनएसआईटी द्वारका 340
रोहिणी 337