Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi government sarvodaya vidyalayas pre primary and primary classes admissions circular issued know full detail

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी क्लास के दाखिलों के लिए सर्कुलर जारी, चेक करें पूरी डिटेल

दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों की प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लास में दाखिले की दौड़ शुरू होने जा रही है। इन स्कूलोंं में खाली सीटों पर दाखिला ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Wed, 10 April 2024 07:09 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों की प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लास में दाखिले की दौड़ शुरू होने जा रही है। इन स्कूलोंं में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लास की खाली सीटों पर दाखिला ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा। प्रवेश प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा ने सर्कुलर जारी कर सीट भरने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं।

स्कूलों को खाली सीटों का ब्यौरा मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर नोटिस बोर्ड पर देना होगा। स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य और स्कूल मित्रों के बीच भी खाली सीटों की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वोदय विद्यालयों में ट्रांसफर के आधार पर दाखिले के लिए आवेदन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिकतम 40 छात्रों को दाखिला दिया जा सकता है।

वर्तमान सत्र में लंबे समय से अनुपस्थित बच्चे की सीट पर उसके दूसरे स्कूल में दाखिला न होने तक सीट को खाली नहीं माना जाएगा। अगर पिछले वर्ष से बच्चा अनुपस्थिति है और उस तक पहुंच नहीं बन पा रही है तो सीट खाली मानी जाएगी। इसके अलावा अगर किसी के घर के तीन किलोमीटर के दायरे में कोई सर्वोदय विद्यालय नहीं है तो वह दाखिला के योग्य होंगे। साथ ही एक किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले भी दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे।

क्लास 6 से 9 तक के दाखिले भी शुरू

बता दें कि, दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 9 तक के गैर योजनाबद्ध दाखिले के लिए पहले चरण के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी सोमवार 8 अप्रैल से शुरू हो गई है। दाखिले के लिए केवल दिल्ली में रहने वाले बच्चे आवेदन के पात्र होंगे। यह प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी। अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इच्छुक छात्र 17 अप्रैल तक दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। चयनित आवेदकों की लिस्ट 29 अप्रैल को प्रदर्शित होगी। 30 अप्रैल से लेकर 10 मई तक दस्तावेज का वेरिफिकेशन होगा।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए : आवेदकों को कोई मुश्किल न हो, इसके लिए स्कूलों में हेल्प डेस्क की सुविधा मिलेगी। अभिभावक आवेदन फॉर्म भरने के लिए स्कूल में भी संपर्क कर सकेंगे। दाखिले को लेकर 1800116888 और 10580 नंबर पर सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक सभी कार्य दिवसों में कॉल करके जानकारी ली जा सकती है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें