Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi government gave good news to old age pensioners they will soon get 5 months pension was stuck

दिल्ली सरकार ने वृद्धावस्था पेंशनधारकों को दी गुड न्यूज, जल्द मिलेगी 5 महीने से अटकी पेंशन

दिल्ली सरकार के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले पैसे का भुगतान नहीं होने के कारण पेंशन लंबित पड़ी है। सरकार ने अब केंद्र सरकार का हिस्सा भी खुद देने का फैसला किया है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Fri, 1 March 2024 06:12 AM
share Share

दिल्ली में कई महीनों से वृद्धावस्था पेंशन मिलने का इंतजार कर रहे सुपर सीनियर सिटिजन्स के लिए राहत की खबर है। यहां 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले हजारों बुजुर्गों को बीते पांच महीने से बुजुर्ग श्रेणी वाली पेंशन नहीं मिल रही है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले पैसे का भुगतान नहीं होने के कारण पेंशन लंबित पड़ी है। सरकार ने अब केंद्र सरकार का हिस्सा भी खुद देने का फैसला किया है। फिलहाल फाइल मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्रवालों को सरकार 2500 रुपये हर माह बुजुर्ग पेंशन देती है। 60 से 70 साल के बुजुर्गों कों सरकार की तरफ से पूरी पेंशन दी जाती है। वहीं, 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में केंद्र सरकार की भी हिस्सेदारी होती है। सरकार के मुताबिक, बीते अक्टूबर से केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का पैसा दिल्ली सरकार को नहीं दिया है, जिसके चलते पेंशन जारी नहीं की जा रही है।

मंजूरी के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी

सरकार के मुताबिक, बुजुर्गों को पेंशन मिलने में हो रही देरी के कारण अब सरकार ने खुद ही सारा पैसा अपने हिस्से से देने का फैसला किया है। समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव भी बना लिया है। वित्तीय मंजूरी के लिए फाइल वित्त विभाग को भेज दी है। मगर सरकार का आरोप है कि वित्त विभाग लंबे समय से फाइल लेकर बैठी है जिसके कारण 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का पेंशन जारी नहीं हो पा रही है। दिल्ली विधानसभा बजट सत्र में भी यह मुद्दा उठ चुका है। करोल बाग से विधायक विशेष रवि कहते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से पैसा नहीं मिलने के कारण यह देरी हो रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें