Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi goverment should come forward and do something Said manoj tiwari after Flood in jj colony bawana

'...लेकिन दिल्ली सरकार को आगे आकर कुछ करना चाहिए', बिन बारिश डूबी राजधानी तो बोले BJP सांसद

दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा, 'अभी हम लोग अपने स्तर से इसपर क्या कर सकते हैं इसको देख रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार को इसपर आगे बढ़ना चाहिए और उसको ठीक करना चाहिए।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 09:34 AM
share Share

दिल्ली बिन बारिश ही डूब गई है। बवाना इलाके के जेजे कॉलोनी में बिन बारिश आई बाढ़ के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। दरअसल मुनक कैनाल के टूटने की वजह से जेज कॉलोनी पानी-पानी हो चुका है। यहां कहीं घुटने भर तो कहीं कमर भर पानी है और पूरा इलाका पानी-पानी हो चुका है। बताया जा रहा है कि आधी रात को नहर टूट गया और फिर लोगों के घरों में भी पानी जा घुसा। बताया जा रहा है कि इस इलाके से पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने डूबी राजधानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। 

सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'मुनक नहर आती है जिससे पानी दिया जाता है। थोड़ी देर पहले ही मुझे इसकी जानकारी मिली है कि मुनक नहर के टूटने से यह घटना हुई है। जब किसी भी चीज की मरम्मत नहीं होगी और उसकी देखभाल नहीं की जाएगी तो ऐसी ही खबरें हमें मिलती हैं। बहरहाल अभी हम लोग अपने स्तर से इसपर क्या कर सकते हैं इसको देख रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार को इसपर आगे बढ़ना चाहिए और उसको ठीक करना चाहिए क्योंकि लोग बहुत परेशान हैं। हम इसपर केंद्र सरकार से जितना सहयोग कर सकते हैं वो आगे आकर करेंगे।'

पानी में उतरे भाजपा सांसद

वहीं नॉर्थवेस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंडोलिया ने कहा, 'पता लगा कि कॉलोनी में पानी आ गया है। मुझे भी इतनी उम्मीद नहीं थी पानी आ जाएगा। मैं सुबह 7 बजे यहां पहुंचा तो पानी कमर तक था और मैं उस पानी के अंदर गया। यहां की बिजली काट दी गई है। यहां के लोगों का कहना है दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा ना तो यहां पानी की लाइन दी गई है और ना ही सीवर की लाइन। अगर यहां सीवर लग जाती तो कुछ तो पानी से यहां से पंप के जरिए निकल जाता। 9 बजे तक पानी की निकासी का काम शुरू नहीं हुआ था। यहां के लोग अपने घरों में तब तक नहीं जा सकते हैं जब तक उसमें पानी भरा है। मैंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने यहां लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की है। जब तक यह पानी सूख नहीं जाता मैं लगातार लोगों के बीच ही रहूंगा।

'दिल्ली सरकार पर निशाना'

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि जब यहां के लोगों ने शिकायत की तब दिल्ली सरकार के जल बोर्ड के अधिकारियों को इसे संज्ञान में लेना चाहिए था। हरियाणा सरकार मुनक नहर का सारा व्यवस्था देखती है। लेकिन सभी को पता है कि अगर पानी आया तो लोग जल बोर्ड को ही कहेंगे। इसलिए जल बोर्ड के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने यहां इतनी बड़ी त्रासदी करवाई है। आतिशी तो यहां दौरे के लिए तब आएंगी जब पानी के पंप लग जाएंगे। वो तो मंत्री हैं यहां के तो विधायक भी गायब हैं। आतिशी यहां आएंगी तो सिर्फ आरोप लगाएंगी।' 

घरों में कैद हुए लोग

हरियाणा से दिल्ली में आने वाली मुनक नहर का तटबंध टूटने से बवाना की एक आवासीय कॉलोनी के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया जिससे लोग घरों में कैद हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुनक नहर के बैराज से पानी उत्तर पश्चिमी दिल्ली की जेजे कॉलोनी के जे, के और एल ब्लॉक में घुस गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि सोनीपत की तरफ से पानी का प्रवाह कम हो गया है और अधिकारियों ने हरियाणा से नहर के गेट बंद करने का अनुरोध किया है ताकि प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके। यह नहर हरियाणा के करनाल जिले के मुनक में यमुना नदी से निकलती है।

क्या बोलीं जल मंत्री आतिशी

घटना के बारे में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा,' आज सुबह मुनक नहर से निकलने वाली छोटी नहर का तटबंध टूट गया। मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा के सिंचाई विभाग के साथ दिल्ली जल बोर्ड समन्वय स्थापित किए हुए है। नहर के पानी के प्रवाह को अन्य छोटी नहर की तरफ मोड़ दिया गया है। मरम्मत का काम शुरू हो चुका है और आज दोपहर तक पूरा हो जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें