Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi-Ghaziabad Border will have a huge entrance gate PWD issues tender

गाजियाबाद में भी होगा नोएडा वाला काम, यूपी गेट बॉर्डर पर बनेगा विशाल प्रवेश द्वार

दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाले यूपी गेट बॉर्डर पर विशाल प्रवेश द्वार बनाने की योजना पर काम जल्द शुरू होगा। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है, निर्माण कार्य एक साल में पूरा होने की उम्मीद है।

Praveen Sharma गाजियाबाद। विनीत कुमार, Fri, 9 June 2023 06:49 AM
share Share

दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाले यूपी गेट बॉर्डर पर विशाल प्रवेश द्वार बनाने की योजना पर काम जल्द शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी यूपी गेट पर फ्लाईओवर के पास डाबर की तरफ प्रवेश द्वार का निर्माण कराएगा। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है, निर्माण कार्य एक साल में पूरा होने की उम्मीद है।

यूपी गेट बॉर्डर पर राज्य हाईवे-117 दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जनपद के सबसे बड़े प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। यूपी गेट से डाबर तिराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ गेट का निर्माण होगा। डिजाइन लगभग भोपुरा बॉर्डर की तरह होगा, लेकिन आठ लेन मार्ग होने की वजह से यहां सड़क के बीच में खंबा नहीं होगा। बॉर्डर पर सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।

दिल्ली-भोपुरा बॉर्डर पर 85 फीसदी काम पूरा

भोपुरा दिल्ली बॉर्डर पर वजीराबाद रोड पर प्रवेश द्वार का निर्माण बीते करीब एक साल से चल रहा है। यहां प्रवेश द्वार लगभग 85 फीसदी पूरा हो चुका है। फिनिशिंग और लाइटिंग के काम अभी बाकी है।

तिमारपुर बॉर्डर पर भी बनेगा प्रवेश द्वार

पीडब्ल्यूडी यूपी गेट और भोपुरा बॉर्डर के साथ ही तिमारपुर बॉर्डर पर भी प्रवेश द्वार का निर्माण कराएगा।

अप्सरा बॉर्डर पर निर्णय टला

पीडब्ल्यूडी को जनपद में ऐसे चार प्रवेश द्वार का निर्माण कराना था, लेकिन जीटी रोड स्थित अप्सरा बॉर्डर पर उपयुक्त जमीन नहीं मिली। यहां नया बस अड्डा-दिलशाद गार्डन मेट्रो लाइन सड़क के ऊपर से गुजरती है। ऐसे में यहां प्रवेश द्वार नहीं बनाने का निर्णय लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें