दिल्ली : अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चा समेत चार की मौत
राजधानी दिल्ली में यमुनापार के शास्त्री पार्क, खजूरी खास व विवेक विहार इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में एक बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गई। खजूरी खास के वजीराबाद रोड पर मंगलवार देर रात सड़क...
राजधानी दिल्ली में यमुनापार के शास्त्री पार्क, खजूरी खास व विवेक विहार इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में एक बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गई। खजूरी खास के वजीराबाद रोड पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में 30 साल के युवक की मौत हो गई। वहीं शास्त्री पार्क इलाके में दो सड़क हादसे हुए, जिसमें एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आनंद विहार में सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की जान चली गई। दो मृतकों की पहचना नहीं हो सकी है। चारों मामलों में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी चालकों की तलाश कर रही है।
हादसा-1
उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में मंगलवार रात 11:30 बजे वजीराबाद रोड पर सेंट्राबेरी स्कूल के पास पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पता चला कि घायल को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। जहां मृतक की पहचान 30 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मृतक रोहित परिवार के साथ वजीराबाद के जेजे कॉलोनी में रहता था। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। परिवार में पिता वीरपाल, भाई विशाल समेत अन्य सदस्य हैं। रोहित मंगलवार देर रात खजूरी खास इलाके में आया था। इसी दौरान वजीराबाद रोड पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
हादसा-2
उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में 10 वर्षीय तोहिद परिवार के साथ रहता था। परिवार में पिता मो.मोइन समेत अन्य सदस्य हैं। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह शास्त्री पार्क के धर्मपुरा लालबत्ती की तरफ गया था। सड़क पार करते वक्त एक मालवाहक टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घायल तोहिद को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जीटीबी में रेफर कर दिया। जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से चालक टेंपो को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टेंपो को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
हादसा-3
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में तीसरा पुश्ता के पास मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को जग प्रवेश चंद अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 25 साल हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि सड़क पार करते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद वह वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
हादसा-4
शाहदारा के आनंद विहार फ्लाईओवर के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार के घायल होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि घायल को डा.हेडगवार अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं घटना स्थल पर मृतक की स्कूटी मिली। पुलिस स्कूटी के जरिए मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मृतक की उम्र करीब 35 साल है। जांच में पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद वह फरार हो गया था।