Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Flood all schools and colleges closed till Sunday work from home in govt offices Decision in DDMA Meeting

Delhi Flood : दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज संडे तक बंद, सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू

दिल्ली में बाढ़ से बिगड़ती स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार दोपहर को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग में राजधानी के सभी स्कूल-कॉलेजों को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान, Thu, 13 July 2023 01:36 PM
share Share

दिल्ली में बाढ़ से बिगड़ती स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार दोपहर को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग में राजधानी के सभी स्कूल-कॉलेजों को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना की अध्यक्षता में हुई इस इमरजेंसी मीटिंग में सीएम और डीडीएमए के उपाध्यक्ष अरविंद केजरीवाल समेत सभी विभागों के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने डीडीएमए की बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राजधानी के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय रविवार तक बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ऑफिसों को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू होगा।

उन्होंने कहा कि निजी दफ्तरों के लिए भी वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की जा रही है। हमें पानी की राशनिंग करनी होगी क्योंकि 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हैं और लोगों को एक-दो दिन पानी संकट का सामना करना पड़ेगा। आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर, दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। राहत शिविरों में शौचालय और स्नानघर की समस्याएं थीं, इसलिए, इन शिविरों को अब स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। 

डीडीएमए की मीटिंग से पहले दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने यमुना नदी का पानी खतरे को पार कर निचले इलाकों को प्रवेश करने के बाद पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर, दक्षिण पूर्व और मध्य जिलों के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय करने का आदेश दिया था। आदेश में आगे कहा गया है कि निचले इलाकों में सभी स्कूल जहां बाढ़ का आसन्न खतरा है, बिना किसी अगले आदेश की प्रतीक्षा किए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए जाने चाहिए।

यमुना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

बता दें कि, दिल्ली में यमुना ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और हालात बेहद डराने वाले बन गए हैं। यमुना के बढ़ते जलस्तर ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और हर घंटे इसमें लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार सुबह 11 बजे यमुना नदी का जलस्तर 208.57 मीटर पर पहुंच गया, जो सुबह 7 बजे 208.46 मीटर और कल रात 11 बजे 208.08 मीटर था।

बाढ़ के चलते कई निचले इलाके यमुना के पानी में डूब गए हैं और कई सड़कों पर भी बाढ़ का पानी आ गया है। इन इलाकों से लोगों को लगातार हटाया जा रहा है। राज्य सरकार ने ऐसे स्थानों पर रहने वाले लोगों से घर खाली करने की अपील की है। उधर, दिल्ली पुलिस ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें