Delhi News: दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग, पति को लगी गोली
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर पर बदमाशों ने फायरिंग का मामला सामने आया है। वह अपने पति के साथ कार में आ रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर पर बदमाशों ने फायरिंग का मामला सामने आया है। वह अपने पति के साथ कार में आ रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी में मौजूद एसआई के पति को दो गोली लगी हैं। मामले की सूचना पर घटनास्थल पहुंची भजनपुरा थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घायल 30 वर्षिय गौरव शर्मा अपने परिवार के साथ भजनपुरा के-ब्लॉक में रहते हैं। उनकी पत्नी किरण दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। गौरव का यमुना विहार में खुद का रेस्टोरेंट है। गौरव ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार शाम करीब 5:00 बजे अपनी पत्नी का चेकअप कराने के बाद घर लौट रहे थे। उन्होंने अपनी कार को पांचवें पुश्ते से नीचे उतारकर भजनपुरा की तरफ मोड़ी थी। इसी दौरान एक युवक पिस्तौल लेकर सामने आ गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
कार में पुलिस का स्टिकर लगा था और डैशबोर्ड पर दिल्ली पुलिस की कैप रखी हुई थी। वारदात के वक्त एसआई पत्नी कार में पति के साथ फ्रंट सीट पर बैठी थी। फायरिंग में गौरव के हाथ में 2 गोली लगी है। जख्मी हालत में गौरव को जेपीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि हमलावरों के टारगेट पर गौरव ही थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।