Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: firing on dairy businessman for not paying extortion of Rs 1 crore

दिल्ली: एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर डेयरी व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग

राजधानी दिल्ली के जाफरपुर कलां में रविवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग की। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSun, 30 Jan 2022 10:33 PM
share Share

राजधानी दिल्ली के जाफरपुर कलां में रविवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने डेयरी व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग की। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। अभी तक की जांच में हमले में नंदू गिरोह के बदमाशों के हाथ होने की बात सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, खेड़ा डाबर से सटे सुरेहरा गांव में कृष्णन धर्मशाला है। वहीं पर कृष्ण यादव गौपालन करते हैं। पीड़ित के अनुसार, एक हफ्ते पहले फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए सूचना पुलिस को नहीं दी।

बताया जाता है कि रविवार दोपहर को बाइक सवार तीन युवक आए। दो युवक बाइक से उतर गए और धर्मशाला की तरफ कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद सभी फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें