Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: Fire breaks out in a shelter home near Kashmiri Gate

दिल्ली: कश्मीरी गेट के पास शेल्टर होम में आग लगी, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू -VIDEO

राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके के पास स्थित एक शेल्टर होम में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल...

Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम, Sat, 11 April 2020 07:09 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके के पास स्थित एक शेल्टर होम में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था।

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 5 गाड़ियों ने समय रहते पूरी तरह आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शेल्टर होम और उसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।

दमकल विभाग को आग की सूचना देने के बाद पुलिस शेल्टर होम में लगी आग पर काबू पाने में जुट गई थी। इस हादसे का कारण और उससे हुए नुकसान के संबंध में अभी तक सही जानकारी नहीं मिल सकी है। 

दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि कश्मीरी गेट शेल्टर होम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।  

इससे पहले अग्निशमन विभाग ने बताया था कि उन्हें कश्मीरी गेट रैन बसेरा में आग और पथराव की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

— ANI (@ANI) April 11, 2020

अगला लेखऐप पर पढ़ें