दिल्ली नाइट कर्फ्यू : नियम उलंघन करने पर 6 दिन में 1780 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 4275 का कटा चालान
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों को रोकने के लिए पिछले सोमवार को नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया, लेकिन इसके बाद भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम...
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों को रोकने के लिए पिछले सोमवार को नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया, लेकिन इसके बाद भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह कि पिछले 27 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक महज छह दिन में ही दिल्ली पुलिस ने नियमों का उलंघन करने के आरोप में 1780 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जबकि 4275 के चालान काटे। यह हाल तब है जबकि दिल्ली में काफी तेज गति से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके लेकर सरकार की तरफ से एक के बाद एक पाबंदिया लगाई जा रही हैं।
हर रोज हजार से ज्यादा के खिलाफ कार्रवाई
दिल्ली पुलिस द्वारा नाईट कर्फ्यू के दौरान की जा रही है कार्रवाई के आकड़ों के मुताबिक हर रोज रात के छह से सत घंटे के दौरान करीब एक हजार से ज्यादा लोग नियमों का उलंघन कर रहे हैं। वहीं घंटे के हिसाब से यह आंकड़ा करीब 144 का होता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। एफआईआर की तुलना में चालान की संख्या तो करीब ढाई गुना ज्यादा है।
सबसे ज्यदा कार्रवाई नए साल की पूर्व संध्या पर
आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कार्रवाई नए साल की पूर्व संध्या पर यानी शुक्रवार को की गई। नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के आगमन पर जश्न की रात 11 बजे नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर 31 दिसंबर की रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कुल 294 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 870 लोगों के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में चालान काटे।
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भी खूब हुई कार्रवाई
बताते चलें कि ट्रेफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। नियमों की धज्जी उड़ाने के भी 657 मामलों सामने आए, जिसपर पुलिस ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने के 36, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के 103, बिना हेल्मेट के ड्राइविंग करने पर 370 और ट्रिपल राइडिंग करने पर 48 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि अन्य दूसरे नियम तोड़ने वाले करीब सौ लोगों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई।