दिल्ली में EWS दाखिले की प्रक्रिया आज से होगी शुरू, जानें पूरा शेड्यूल और जरूरी बातें
दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा दूसरी से लेकर नौवीं तक आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/निशुल्क श्रेणी की सीटों पर ऑनलाइन दाखिला आवेदन गुरुवार (आज) से शुरू होंगे।
दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा दूसरी से लेकर नौवीं तक आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/निशुल्क श्रेणी की सीटों पर ऑनलाइन दाखिला आवेदन गुरुवार (आज) से शुरू होंगे। इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय की www.edudel.nic.in वेबसाइट पर ईडब्ल्यूएस लिंक पर जाकर तीन जुलाई को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 12 जुलाई को आयोजित होने की संभावना है। सरकारी और डीडीए की जमीन पर बने निजी स्कूलों में यह दाखिले होंगे।
निवास और आय प्रमाण पत्र जरूरी : दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों और प्रश्नों को लेकर हेल्पलाइन नंबर 8800355192 और 9818154069 जारी किया गया है। जिस पर सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक कॉल कर सकेंगे। ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिले के लिए दिल्ली का निवासी होना जरूरी है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र और राजस्व विभाग द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए। साथ ही बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूल दाखिले को लेकर कैपिटेशन फीस /डोनेशन फीस नहीं मांग सकेंगे। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उस पर दंडनीय जुर्माना लगाया जाएगा, जो कैपिटेशन शुल्क से दस गुना अधिक होगा।
दूसरा पता भरने पर स्कूल आवंटन रद्द होगा
अगर कोई आवेदक फॉर्म भरने के बाद उसमें सुधार करना चाहता है तो उसे पहले आवेदन को हटाकर दोबारा से आवेदन करना होगा। साथ ही ड्रॉ में चयन के बाद अगर आवेदक स्कूल में दाखिले के दौरान ऑनलाइन आवेदन से अलग कोई दूसरा पता भरता है तो स्कूल आवंटन को रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है ताकि लोग एक से अधिक आवेदन न कर सकें।