Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi dehradun expressway you can enjoy jungle safari know when it will open for traffic

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर रफ्तार के साथ जंगल सफारी का भी मिलेगा मजा, ट्रैफिक के लिए कब खुलेगा

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर अब सफर करने वालों को रफ्तार के साथ ही जंगल सफारी का भी मजा मिलेगा। इसके लिए निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है। 90 फीसदी काम पूरा हो गया है।

Sneha Baluni रविन्द्र थलवाल, नई दिल्ली देहरादूनWed, 15 May 2024 06:46 AM
share Share

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष दिसंबर तक इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। इस सबके बीच यह एक्सप्रेस-वे रफ्तार का मजा देने के साथ ही जंगल सफारी का भी मजा देगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश के गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी तक का ज्यादातर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से होकर गुजरता है, इसलिए इस हिस्से पर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए बरसाती नदी के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है और जुलाई में इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

दिल्ली में जून अंत तक खुलेगा

दिल्ली में पहले सेक्शन में दो पैकेज के अंदर 32 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। पहले चरण में अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक साढ़े 15 किलोमीटर और दूसरे चरण में यूपी बॉर्डर से बागपत के मवीकला (ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे लूप) तक एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर बन रहा है। अब इनमें पहले चरण में 95 फीसदी काम पूरा हुआ। दूसरे चरण में 97 फीसदी काम पूरा हुआ है। जून अंत तक इसको यातायात के लिए खोला जाएगा।

चार सेक्शन में बांटकर चल रहा निर्माण कार्य

● पहला सेक्शन दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर बागपत के मवीकला तक है। यहां निर्माण काम चल रहा है
● दूसरा सेक्शन बागपत से सहारनपुर तक है। यहां पर नया एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। इसका 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है
● तीसरा सेक्शन सहारनपुर से गणेशपुर तक है। यहां पर निर्माण काम अंतिम चरण में चल रहा है
● चौथा और अंतिम सेक्शन गणेशपुर से आशारोड़ी तक है। यहां का काम लगभग पूरा हो चुका है

अगला लेखऐप पर पढ़ें