Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi dda 40 thousand flats registration will start on 19 august Rakshabandhan know about dda flats price location and booking process

DDA Flats Registration 2024 : दिल्ली में रक्षाबंधन से शुरू होगा डीडीए के 40 हजार फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन; जानें कीमत और लोकेशन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) रक्षाबंधन को अपने लगभग 40 हजार फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। किफायती कीमतों पर सभी आय वर्ग के लोग इस बार फ्लैट खरीद सकेंगे।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान , Mon, 12 Aug 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में अपना आशियाना खरीदने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले सप्ताह 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपने लगभग 40 हजार फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। किफायती कीमतों पर सभी आय वर्ग के लोग 1-बीएचके फ्लैट खरीद सकेंगे। साथ ही 2-बीएचके और 3-बीएचके फ्लैटों को भी आवास योजना में शामिल किया है। डीडीए ने बीते सप्ताह तीन आवास योजना को स्वीकृति दी है। 2024 के लिए सस्ता घर आवासीय योजना, मध्यम वर्गीय आवासीय योजना और डीडीए द्वारका आवास योजना में कुल 39,573 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

अधिकारियों के अनुसार, फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिन बाद शुरू होगी। साथ ही इस बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी श्रेणी के फ्लैटों को निर्धारित जगह पर देखने का भी लोगों को अवसर मिलेगा।

मध्यम वर्ग के लिए ये है डीडीए का प्लान

मध्यम वर्गीय आवासीय योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इसमें कुल 5400 फ्लैटों को शामिल किया गया है। इसमें फ्लैट की शुरुआती कीमत 29 लाख से होगी।

कम आय वालों के लिए 11.5 लाख से शुरुआत

सस्ता घर आवासीय योजना में रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में पहले आओ पहले पाओ के तहत लगभग 34 हजार फ्लैट उपलब्ध होंगे। कम आय वर्ग के लोगों के लिए इस आवास योजना में फ्लैट खरीदने का अवसर मिलेगा। इनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख है।

ई-नीलामी के आधार पर बुक करने की सुविधा

द्वारका आवासीय योजना के तहत द्वारका के सेक्टर-14, 16बी और 19बी में ई-नीलामी के आधार पर फ्लैटों को बुक करने का अवसर मिलेगा। इसमें लोग एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैटों का पंजीकरण कर सकेंगे। इसमें कुल 173 फ्लैटों को प्रस्तुत किया जाएगा। इनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये से होगी। एचआईजी फ्लैटों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त सुपर एचआईजी फ्लैट भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें