Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi DCPs will now send its report card to the police commissioner every 15 days

दिल्ली के डीसीपी अब हर 15 दिन में पुलिस कमिश्नर को भेजेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड, बताने होंगे काम

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से जारी किए आदेश में कहा गया है कि 2010 में यह तय किया गया था कि प्रत्येक जिला डीसीपी उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर रोजाना डायरी बनाएंगे।

Praveen Sharma नई दिल्ली | अमित झा, Mon, 28 Nov 2022 05:42 AM
share Share

राजधानी दिल्ली के 15 पुलिस जिलों की कमान संभाल रहे डीसीपी अब प्रत्येक 15 दिन पर अपना रिपोर्ट कार्ड वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से पुलिस कमिश्नर को भेजेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड में उन्हें तारीख के साथ बताना होगा कि पूरे दिन उन्होंने क्या-क्या काम किया।

कितने शिकायतकर्ताओं से वह मिले, कितने अपराधियों से पूछताछ की, किस थाने का उन्होंने निरीक्षण किया आदि। यह व्यवस्था 2010 में शुरू की गई थी, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सभी जिला डीसीपी को इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से जारी किए आदेश में कहा गया है कि 2010 में यह तय किया गया था कि प्रत्येक जिला डीसीपी उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर रोजाना डायरी बनाएंगे। इस रिपोर्ट को उन्हें पुलिस कमिश्नर को भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन पुलिस कमिश्नर को पता चला कि इस तरह की कोई रिपोर्ट उनके पास नहीं आती है।

प्रगति का किया जाएगा आंकलन

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला डीसीपी के कार्यों का आंकलन होगा। देखा जाएगा कि कौन से डीसीपी बेहतर काम कर रहे हैं। वहीं कौन से डीसीपी अपने जिले को संभालने में लापरवाही बरत रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट कार्ड में लगातार काम नहीं दिखने पर डीसीपी को जिले से हटाया भी जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें