दिल्ली में शराब की 1200 से ज्यादा बोतलें कस्टम विभाग ने किये नष्ट, 50 किलो से अधिक ड्रग्स पर भी कार्रवाई
जिन 1,289 बोतलों को नष्ट किया गया है वो सभी अलग-अलग ब्रांड की हैं। शराब की यह बोतलें अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 के बीच टर्मिनल-3 से पकड़ी गई थीं। इन्हें बाजार में नहीं बेचा जा सकता था।
दिल्ली में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कस्टम विभाग ने शराब की 1,289 बोतलों को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा 51 किलोग्राम से ज्यादा ड्रग्स को भी नष्ट किया गया है। एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि शराब की 1,289 बोतलें और 51.68 किलोग्राम ड्रग्स को इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने नष्ट कर दिया है। जिन 1,289 बोतलों को नष्ट किया गया है वो सभी अलग-अलग ब्रांड की हैं। शराब की यह बोतलें अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 के बीच टर्मिनल-3 से पकड़ी गई थीं।
शराब की इन बोतलों को बाजर में नहीं बेचा सकता था। उसकी वजह यह है कि इन बोतलों को बाजार में बेचने के लिए Food Safety and Standards Authority of India यानी FSSAI की तरफ के क्लीयरेंस नहीं मिली है। सोमवार की देर रात एक बयान जारी कर नशे की इस खेप को नष्ट करने के बारे में जानकारी दी गई है।
इस बयान में यह भी कहा गया है कि समाज से ड्रग्स की लत को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मजबूती से कार्रवाई की जा रही है। समाज को ड्रग्स से आजाद कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कुल 51.68 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट कर दिया। इसमें 41.97 किलोग्राम हेरोइन और 9.71 किलोग्राम कोकिन शामिल है।
कस्टम विभाग की तरफ से कहा गया है कि वैसे सामान जिनपर कोई दावा नहीं करता या जिसे सीज किया जाता है उसे समय पर नष्ट करना भी उतना ही जरूरी है जितना उसे जब्त करना। समय पर इन सामानों को नष्ट करने से जिंदगी और प्रॉपर्टी दोनों के नुकसान को बचाया जा सकता है।