Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi crime Police busts drug cartels recover heroin worth rs 1 crore 50 lakh 6 people held in Nand Nagri

Delhi Crime: नशे के सौदागरों पर शिकंजा, डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ 6 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की ANTF ने बताया कि नंद नगरी इलाके में ऑपरेशन चला कर दो ड्रग्स तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया गया है। इसके साथ ही 6 ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीSun, 18 Dec 2022 06:17 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी से जुड़े दो गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में कार्रवाई की है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF)ने 1,307 ग्राम हेरोइन जब्त किये हैं। जब्त की गई हेरोइन की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की ANTF ने बताया कि नंद नगरी इलाके में ऑपरेशन चला कर दो ड्रग्स तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया गया है। इसके साथ ही 6 ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स बरामद की गई है। इसमें 1307 ग्राम हेरोइन भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। 

इससे पहले शनिवार को स्पेशल सेल की टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गये लोगों में 29 साल के ऋषि कुमार सिंह, 26 साल के कुलदीप कुमार और 48 साल के अनुराग कुमार सिन्हा शामिल हैं। पुलिस ने इन तीनों के बारे में जानकारी दी थी कि यह सभी पिछले 8 सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स की सप्लाई के काम से जुड़े थे। 

'प्रहार' नाम के एक अन्य ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने कई छापेमारी की। यह छापेमारी नरेला पुलिस थाना इलाके में की गई थी। इस दौरान ड्रग पेडलिंग के आरोप में कुछ स्थानीय लोगों को पकड़ा गया था। इनसे पुलिस ने 645 ग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शआमिल थे। सुबह के वक्त यह बेहतरीन ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। पुलिस के मुतिबाक, 4 केस दर्ज किये गये थे और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सभी पहले भी इस काम में शामिल रहे हैं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें