Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Crime News man search how to tie knot then killed wife and son committed suicide Jyoti Nagar area Shahdara

पत्नी, बेटी का किया कत्ल, बेटे को भी मारा चाकू; फिर इंटरनेट से तरीका सीख लगा ली फांसी

Delhi Crime News : फोन करने वालों ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ सुशील कुमार मेट्रो में काम करता है। वह आज ऑफिस नहीं आया। मैंने उसे कॉल किया तो वह रो रहा था। सुशील ने कहा कि मैंने घर में सबको मार दिया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 May 2023 04:39 PM
share Share

Delhi Crime News : दिल्ली के एक घर में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शाहदरा के ज्योति नगर इलाके के पास सुशील कुमार नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी अनुराधा और 6 साल की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी। सुशली ने अपने 13 साल के बेटे को भी चाकू घोंपा था और वो घायल है। घायल लड़के को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी और बेटी तथा बेटे को चाकू घोंपने के बाद सुशील ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बेहद ही खौफनाक वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने से पहले इंटरनेट पर 'हाउ टू टाइ नॉट' सर्च किया था। घटना स्थल पर पुलिस को 3 शव मिले हैं। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के बाद पीसीआर पर फोन आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वाले ने बताया कि वह D-blk 78/1 गली नंबर 8 ज्योति कॉलोनी, शाहदरा से बोल रहा है। फोन करने वालों ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ सुशील कुमार मेट्रो में काम करता है। वह आज ऑफिस नहीं आया। मैंने उसे कॉल किया तो वह रो रहा था। सुशील ने उनसे कहा कि मैंने घर में सबको मार दिया लेकिन अब वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। 

यह बात सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। आननफानन में पुलिस की टीम फोन करने वाले युवक द्वारा बताए गए पते पर पहुंची। घर पहुंचने के बाद घर के अंदर का नजारा देख पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गईं। घर के अंदर तीन लाशें पड़ी थीं। फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ पुलिस की जांच टीम ने मौके पर कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस इस मामले में गहरी तफ्तीश कर रही है। सुशील के बारे में बताया जा रहा है कि वो डीएमआरसी में डिपो मैनेजर था। कहा जा रहा है कि अधिक कर्ज होने की वजह से सुशील ने इस वारदात को अंजाम दिया है। शाहदरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (शहादरा), रोहित मीणा ने कहा कि कुमार का शव घर की छत से लटका था। उसकी 43 साल की पत्नी और 6 साल की बेटी के शरीर पर चाकू के जख्म के निशान थे। सुशील कुमार के 13 साल के बेटे के शरीर पर भी चाकू से लगे जख्म के निशान थे। डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सुशील ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। मामले में आगे की जांच जारी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें