Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi crime man stabbed to death in Badarpur video viral 2 people arrested by police

Delhi Crime News: दिल्ली में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, CCTV में कैद वारदात; 2 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पुलिस ने सूचना दी है कि मृतक केशव का भी आपराधिक इतिहास था। केशव पर चार केस दर्ज हैं। उसपर डकैती, लूटपाट, आर्म्स एक्ट के तहत मालवीय नगर, जैतपुर और बदरपुर थाने में केस दर्ज हैं। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Dec 2022 07:36 AM
share Share

Delhi Crime News: दिल्ली में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज बताया जा रहा है। इस वीडियो में दो लोग एक युवक को चाकू से गोदते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वहां एक अन्य युवक भी नजर आ रहा है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस को फोन पर किसी ने जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उनके पड़ोसी को चाकू से गोदा है और वो एम्स में भर्ती हैं।

बाद में पुलिस को सूचना मिली कि एम्स के ट्रॉमा सेंटर में युवक को मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि यह घटना बदररपुर के ताजपुर पहाड़ी इलाके में शिव मंदिर के पीछे हुई है। बदरपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची थी। इसके अलावा क्राइम टीम को भी वहां बुलाया गया था ताकि क्राइम सीन को सुरक्षित किया जा सके। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में लीड हासिल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रहे हैं। 

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चाकू से गोद कर जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसका नाम केशव उर्फ काके है। 29 साल के केशव पर हमला करने वाले दो लोगों की पहचान विक्की उर्फ ऋतिक उर्फ शुभम तथा कोहिनूनर उर्फ चवन्नी के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों की उम्र 23 साल है। पुलिस ने सूचना दी है कि मृतक केशव का भी आपराधिक इतिहास था। केशव पर चार केस दर्ज हैं। उसपर डकैती, लूटपाट, आर्म्स एक्ट के तहत मालवीय नगर, जैतपुर और बदरपुर थाने में केस दर्ज हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यूं पकड़े गये आरोपी..

पुलिस ने बताया कि मृतक केशव के रिश्तेदार सुजल के बयान पर केस दर्ज किया गया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर आरोपियों का मोबाइल नंबर ढूंढ निकाला। दो आरोपियों को मोलारबंद एक्सटेंशन बाईपास रोड के नजदीक स्थित एक शराब की दुकान के पास से पकड़ लिया गया। पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। कहा जा रहा है कि इसी चाकू का इस्तेमाल इस हत्याकांड में किया गया था। 

केशव को क्यों मारा...

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 18 दिसंबर को एक शादी कार्यक्रम में कोहिनूर के साथ केशव का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद आरोपियों ने केशव को सबक सिखाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आगे बताया कि कोहिनूर पहले हत्या की कोशिश के मामले में शामिल रहा है। विक्की हत्या की कोशिश और चोरी के मामले में वांछित था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें