सदर बाजार में बकरी कारोबारी से लाखों की लूट, 70 सीसीटीवी के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक बकरी कारोबारी के कर्मचारी से चार लाख रुपये की लूट हो गई। 70 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आसपास से हैं।
सदर बाजार इलाके में शुक्रवार तड़के बकरी कारोबारी के कर्मचारी से चार लाख रुपये की लूट हो गई। पुलिस ने 70 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी आसपास के ही इलाकों से थे। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पहाड़ी धीरज निवासी सलमान कुरैशी का बकरी का कारोबार है।
सलमान का ड्राइवर शेरा चार लाख रुपये लेकर शुक्रवार तड़के एक पार्टी को देने जा रहा था। तभी तिकोना पार्क के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रुपये लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर एसएचओ कन्हैया लाल यादव की देखरेख में एसआई विकास राठी, हेडकांस्टेबल अमरजीत एवं राजकमल की टीम गठित की गई। पुलिस ने मौके पर घटना के एक घंटे पहले से लेकर ठीक बाद की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की।
करीब 70 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश की पहचान राजा के तौर पर की जो मुल्तानी ढांड़ा इलाके का रहने वाला था। टीम ने छापा मारकर राजा को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अन्य साथी अभी भी फरार हैं। राजा ने बताया कि वे लोग सलमान कुरैशी के बारे में जानते थे। इसलिए कई दिन से तड़के ही रेकी कर रहे थे। फिर मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।