आफताब के खिलाफ आरोप तय करने पर आदेश सुरक्षित, श्रद्धा के पिता ने लगाई यह गुहार
Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत 29 अप्रैल को आदेश जारी करेगी।
अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला घोंटकर हत्या करने और उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। इस पर 29 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा। इसके साथ ही अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने मामले की सुनवाई 29 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं श्रद्धा के पिता ने बेटी के अंतिम संस्कार के लिए उसकी अस्थियां सौंपने के लिए अदालत से गुहार लगाई है। इस आवेदन पर पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ की एक अदालत ने आफताब के खिलाफ आरोप तय करने के संबंध में आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत ने कहा कि वह 29 अप्रैल को अपना आदेश जारी करेगी। आरोपों पर बहस शनिवार को पूरी हुई। इस बीच, वालकर के पिता ने अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी अस्थियां सौंपने के लिए अदालत में एक आवेदन दायर किया। विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने कहा कि दिल्ली पुलिस सुनवाई की अगली तारीख पर अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करेगी।
सनद रहे हाल ही में श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने अदालत से मांग की थी कि आरोपी आफताब के माता-पिता से भी पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि मामले में पूनावाला के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। मुझे नहीं पता कि वे कहा हैं। उन्हें सामने लाकर उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। उनका कहना है कि मामले की तेजी से सुनवाई की जानी चाहिए। वह आफताब को फांसी की सजा सुनाए जाने की मांग करते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लगभग छह महीने पहले दिल्ली के महरौली इलाके में पूनावाला ने श्रद्धा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आफताब ने श्रद्धा की लाश के लगभग 35 टुकड़े करके उन्हें लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा था। इसके बाद इन टुकड़ों को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया था। पुलिस ने लाश के कुछ टुकड़े बरामद किए थे। अब श्रद्धा के पिता ने बेटी के अंतिम संस्कार के लिए उसकी अस्थियां सौंपे जाने की अदालत से गुहार लगाई है। अब इस पर पुलिस को जवाब दाखिल करना है।