Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Court adjourns arguments on Brij Bhushan Sharan Singh plea in Sexual harassment case

विदेश यात्रा के दस्तावेज चाहते हैं यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह, कोर्ट में नहीं आए वकील; सुनवाई स्थगित

इस याचिका में उन्होंने अपनी विदेश यात्रा पर रोक लगाए जाने संबंधी दस्तावेज तलब करने की मांग की थी। लेकिन स्वास्थ्य वजहों से लोक अभियोजक अदालत में उपस्थित नहीं थे। बहस स्थगित हो गई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह की एक याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है। दिल्ली की एक अदालत ने बृजभूषण की याचिका पर बहस स्थगित कर दी। इससे पहले यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी याचिका पर सुनवाई के लिए पहुंचे थे। इस याचिका में उन्होंने अपनी विदेश यात्रा पर रोक लगाए जाने संबंधी दस्तावेज तलब करने की मांग की थी। लेकिन स्वास्थ्य वजहों से लोक अभियोजक अदालत में उपस्थित नहीं थे। जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर बहस स्थगित कर दी। अब इस मामले में 11 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह की इस याचिका का अदालत में विरोध किया था। दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि आरोपी ने यात्रा दस्तावेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड मांगे हैं और वो इसकी आड़ में दोबारा जांच चाहते हैं जिसका निर्देश नहीं दिया जाना चाहिए। कोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया था कि बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के एक मामले के आरोपी हैं।

कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए हैं। इसके बाद अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद मामले को 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। अदालत में बृजभूषण शरण सिंह के वकीलों की तरफ से कहा गया था कि दस्तावेजों के जरिए यह दिखाने की जरुरत है कि वह कब विदेश गए थे और उनकी टीम किस तरह से विदेश में ठहरी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें