दिल्ली में डरा रहा कोरोना; 24 घंटे में 6 मौतें और 1757 केस, जानें NCR के बाकी इलाकों का हाल
Coronavirus in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की जानलेवा रफ्तार देखने को मिली है। दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे में छह लोगों की मौत हुई है जबकि 1,757 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,757 नए मामले सामने आए हैं जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 28.63 फीसद पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण छह लोगों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 26,578 हो गया है। दिल्ली में एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना के 1,537 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 26.54 फीसदी दर्ज की गई थी।
कैदियों को जारी हुए दिशा-निर्देश
दिल्ली के कारागार विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर जेलों में कैदियों को निर्देश जारी किया है। कैदियों से कहा गया है कि वे एक जगह पर जमा ना हों। बंदियों से नियमित रूप से हाथ धोने को भी कहा गया है। मौजूदा वक्त में तिहाड़ जेल में कोरोना के पांच उपचाराधीन मरीज हैं। जलों में बुखार या जुकाम जैसे लक्षण पाए जाने पर तुरंत एंटीजन जांच कराई जा रही है। कैदियों को कोविड पीड़ित पाए जाने पर उन्हें जेल संख्या-3 में ले जाया जाता है। तिहाड़ जेल में करीब 10 दिन पहले कोरोना के पांच मामले सामने आए थे।
नोएडा में कोरोना के सक्रिय मरीज 700 के पार
दिल्ली के आसपास के शहरों में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। नोएडा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 732 हो गई है। नोएडा में 27 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इन्हें बीच-बीच में ऑक्सीजन स्पोर्ट की जरूरत पड़ रही है। इनमें से अधिकांश मरीजों की उम्र 50 से ज्यादा है। नोएडा में बुधवार को कोरोना के 142 नए मामले सामने आए जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 99 रही। नोएडा में संक्रमण दर बढ़ी है। नोएडा में एक साल के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई।
गुरुग्राम में बुजुर्ग की मौत, 517 नए केस
गुरुग्राम में बुधवार को कोरोना के 517 नए मामले सामने आए जबकि 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि वे दूसरी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। इसके साथ ही गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1033 तक पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रही है। मौजूदा वक्त में यह 16.97 फीसदी तक पहुंच गई है। बीते 19 दिनों में 5 हजार 359 कोविड मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 7 हजार 239 तक पहुंच गया है।
गाजियाबाद 117 नए केस, नहीं है वैक्सीन
गाजियाबाद जिले में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 436 तक पहुंच गई है। जिले में 13 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संक्रमण बढ़ने पर लोग टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल का कहना है कि टीकाकरण केंद्रों पर डिमांड नहीं होने के कारण ऐसा है। मांग आने पर शासन को वैक्सीन की डिमांड भेजी जाएगी। फिलहाल वैक्सीन को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।