Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi coronavirus cases 948 new covid cases and two deaths in delhi

दिल्ली वालों के लिए राहत की बात; कोरोना मामलों में कमी; 948 नए केस, जानें NCR के अन्य शहरों का हाल

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है। दिल्ली में कोरोना के 948 नए केस सामने आए है जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है। NCR के अन्य शहरों का हाल जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 April 2023 01:46 AM
share Share

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 948 नए मामले सामने आए जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20,33,372 हो गया है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है। दिल्ली में संक्रमण दर 25.69 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं।

गाजियाबाद में 67 नए केस
गाजियाबाद जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी जबकि 84 मरीजों का आइसोलेशन पूरा हुआ है। मौजूदा वक्त में गाजियाबाद जिले में कोरोना के 485 सक्रिय मामले हैं। फिलहाल 41 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 20 मरीजों को बीते 24 घंटों के दौरान ही अस्पतालों में भर्ती करवाने की जरूरत पड़ी है। अस्पतालों में भर्ती अधिकांश मरीज शुगर, बीपी एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। 

फरीदाबाद में कोरोना के 63 नए केस 
फरीदाबाद में रविवार को कोरोना के 63 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 753 पहुंच गई है। इनमें से 741 मरीजों का उपचार घर पर चल रहा है जबकि 12 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद में पॉजिटिव रेट 12.83 प्रतिशत पर बनी हुई है। फरीदाबाद में रविवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 129 रही। 

गुरुग्राम में 316 नए केस
गुरुग्राम में भी रिकवरी दर बढ़ने से संक्रमण दर में गिरावट आई है। बीते 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में कोरोना के 316 नए मरीज मिले हैं। वहीं 416 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। मौजूदा वक्त में गुरुग्राम में 2631 सक्रिय मरीज हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 13.13 फीसदी पर पहुंच गई। शनिवार को यह दर 16.18 फीसदी थी। गुरुग्राम में एक दिन पहले शनिवार को कोरोना के 466 मरीज मिले थे। इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा हुई। 

नोएडा में मिले 106 नए केस 
नोएडा में रविवार को कोरोना के 106 नए मामले सामने आए। वहीं 140 मरीज स्वस्थ हुए। मौजूदा वक्त में नोएडा में 721 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 28 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ईद की छुट्टी होने के कारण शनिवार को जांच की संख्या कम रही। नोएडा में शनिवार को केवल 979 सैंपल की जांच हो पाई। नोएडा में नए मरीजों के मिलने की स्थिति में उसके संपर्क में आने वाले 12-15 लोगों की भी जांच की जा रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से कोई भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है। हालांकि मरीजों को बीच-बीच में ऑक्सीजन दी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें