Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना की हैरान करने वाली रफ्तार; एक हफ्ते में ही 3,000 से ज्यादा केस
Delhi Corona Update News: दिल्ली में कोरोना की डराने वाली रफ्तार सामने आई है। दिल्ली में बीते एक हफ्ते के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जानें क्या कहते हैं आंकड़े...
बीते एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना के 3,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस एक हफ्ते के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 121 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 606 मामले दर्ज किए गए जो 16.98 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ सात महीनों में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में पिछले साल 26 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 620 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 2,060 थी। 30 मार्च से 6 अप्रैल की अवधि के दौरान छह मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें 3 अप्रैल को दो मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते के दौरान पॉजिटिविटी रेट में बड़ा उछाल देखा गया है। दिल्ली में 5 अप्रैल को कोरोना की 26.54 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट देखी गई, जो लगभग 15 महीनों में सबसे ज्यादा थी। पांच अप्रैल को एक ही दिन में कोरोना के 509 मामले सामने आए थे। सनद रहे पिछले साल जनवरी में राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के आंकड़े को छू गई थी। दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ऐसे वक्त में देखी जा रही है जब देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।
दिल्ली में 30 मार्च को कोरोना के 295 मामले दर्ज किए गए थे जबकि संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई थी। तब पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी थी। गुरुवार तक आते आते दिल्ली में कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी। दिल्ली में 1 अप्रैल को कोरोना के 416 नए केस आए थे। दिल्ली में 2 अप्रैल को 429, 4 अप्रैल को 521 और 5 अप्रैल को 509 मामले सामने आए थे। बीते 30 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 3,069 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि वह कोरोना संक्रमण के मामलों में पैनी नजर बनाए हुए है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च से छह अप्रैल के बीच कोरोना संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई। इनमें तीन अप्रैल को दो मरीजों की मौत भी शामिल है। मौजूदा वक्त में दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,12,670 हो गया है। पिछले हफ्ते कोरोना पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में चिंता की कोई बात नहीं है। दिल्ली सरकार कोरोना से एहतियात के सभी जरूरी कदम उठा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है।