बुजुर्गों पर तगड़ा अटैक कर रहा कोरोना, दिल्ली के अस्पतालों में 100 से ज्यादा मरीज
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी चिंता पैदा करती है। दिल्ली में कई महीनों के बाद अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ का आंकड़ा पार कर गई है।
राजधानी के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या कई माह बाद सौ का आंकड़ा पार कर गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार शाम तक अस्पतालों में कुल 103 मरीज भर्ती थे। इनमें 48 आईसीयू और 12 वेंटिलेटर पर हैं। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि भर्ती मरीजों में बुजुर्ग और पहले से बीमार मरीज अधिक हैं, जिन्हें कोरोना की वजह से लक्षण भले ही गंभीर न हो, लेकिन एहतियात के तौर पर रखा गया है। कुछ रोगियों को बुखार, बदन दर्द और डायरिया की शिकायत है। कुछ ही मरीज गंभीर हैं, जिन्हें दूसरी बीमारियां भी हैं।
घबराने की जरूरत नहीं : एम्स
एम्स के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल का कहना है कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, घबराने की जरूरत नहीं है। मामले इसलिए दिख रहे हैं, क्योंकि हम जांच कर रहे हैं। कोरोना के मामले घटते और बढ़ते रहेंगे, जब तक कोई खतरनाक स्ट्रेन वाला वायरस न मिले, तब तक चिंता की बात नहीं है। उन्होंने लक्षण दिखने पर लोगों को भीड़भाड़ में न जाने की सलाह दी है।
कहां कितने मरीज
लोकनायक - 14
सर गंगाराम अस्पताल - 10
एम्स दिल्ली - 05
जीटीबी - 05
लेडी हार्डिंग - 05
अन्य अस्पतालों में भर्ती - 64
होम आइसोलेशन में 879
कुल सक्रिय रोगी - 1395
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अभी तक जैसा सामने आया है उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि कोरोना के नए वैरिएंट से खतरा कम है। राहत की बात यह कि नए वैरिएंट के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना भी कम है। फिर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोना वायरस में बदलाव के कारण नये-नये वैरिएंट सामने आ रहे हैं। फिलहाल वायरस के नए वैरिएंट का अध्ययन किया जा रहा है। मामले बढ़ने के पीछे वायरस का एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट भी हो सकता है।
दिल्ली में रविवार को आए थे 429 केस
दिल्ली में बीते सात महीनों में पहली बार रविवार को एक दिन में सबसे अधिक केस दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए थे। चिंताजनक बात यह कि दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 16.09 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। दिल्ली में कोरोना से मौत का एक और मामला सामने आया था। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के बाद से अब तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20,10,741 हो गया है।
देश में 3641 नए मामले आए
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी तब देखी जा रही है जब कोरोना का नया XBB.1.16 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 11 और मौतों के साथ संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण की दैनिक दर 6.12 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना मामलों के आंकड़े 4.47 करोड़ को पार कर गए हैं।