Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi corona update news delhi logs 416 fresh covid cases highest in over seven months

दिल्ली में कोरोना की दहशत, एक दिन में 416 नए मामले, 14 फीसद से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 416 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते सात महीनों में कोरोना संक्रमण का यह सबसे ज्यादा दैनिक आंकड़ा है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 14.37 फीसदी हो गई है।

Krishna Bihari Singh एजेंसियां, नई दिल्लीSun, 2 April 2023 03:46 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 416 नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले सात महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 14.37 फीसदी पर पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,529 हो गई है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ऐसे वक्त में देखी जा रही है जब देश में भी ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। देश में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 2,994 नए मामले दर्ज किए गए। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है।

दिल्ली में गुरुवार को 12.48 फीसद की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आए थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे जबकि दो मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली में 31 अगस्त 2022 को 377 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में मंगलवार को 11.82 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ 214 मामले दर्ज किए गए थे जबकि सोमवार को 7.45 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 115 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,10,312 हो गई है।

एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों पर पैनी नजर रख रही है। दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली में कोविड मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जा रही है ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। मौजूदा वक्त में कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस देखे जा रहे हैं। कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट के मामले  सभी पॉजिटिव मामलों के 48 फीसद हैं। कोरोना का यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है।

सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में पिछले चार-पांच दिनों के दौरान केवल तीन मौतें हुई हैं। तीनों रोगी दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट कोरोना मामलों को तेजी से बढ़ा सकता है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और कोविड रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लेना चाहिए। दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी इन्फ्लुएंजा के एच3एन2 वैरिएंट के फैलने के बीच देखी जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें