Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi corona update news 5 deaths and 1396 covid cases in delhi

दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा 15 महीनों का रिकॉर्ड, 31.9% संक्रमण दर, 24 घंटे में 5 की मौत, 1,396 नए केस

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना ने 15 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में संक्रमण दर 31.9% पहुंच गई है जबकि 1,396 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोविड से पांच मौतें भी हुई हैं।

Krishna Bihari Singh हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 April 2023 10:09 PM
share Share

दिल्ली में कोरोना ने शनिवार को 15 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,396 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 31.9 फीसदी रही जो 15 महीनों में सबसे ज्याद है। दिल्ली में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी थी। दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,21,593 हो गया है। 

24 घंटे में 4376 लोगों की हुई जांच
शनिवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक मरीज की मौत की वजह कोविड था जबकि चार की मौत में दूसरी बीमारियां भी वजह रहीं। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4376 लोगों की जांच हुई। इनमें आरटीपीसीआर से 3906 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 470 नमूने जांच के लिए गए। कोरोना संक्रमण की जांच दर 31.9 फीसदी दर्ज की गई।

2977 मरीज होम आइसोलेशन में
कोरोना को लेकर अब तक 40840382 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 2977 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 267 मरीज हैं, जिसमें 258 कोविड मरीज हैं। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर 66 मरीज, आईसीयू में 93 और वेंटिलेटर पर 12 मरीज उपजार के लिए भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 7684 बेड खाली है। दिल्ली में चार कंटेनमेंट जोन हैं।

अभी तक 2021593 मामले आ चुके हैं सामने
दिल्ली में कोरोना के कुल अभी तक 2021593 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1990402 मरीजों ने कोरोना को मात दी। साथ ही 26560 लोगों की मौत हो गई। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4631 है। वहीं बीते 24 घंटे में 56 वैक्सीन की डोज लगाई गई। दिल्ली में बुधवार को बीते सात महीनों में पहली बार एक दिन में कोविड संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई थी। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण दर 23.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें