Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi corona update case and death highest in this year positivity rate increase

दिल्ली में कोरोना का कहर, साल के सबसे अधिक केस और मौत एक ही दिन; संक्रमण दर में भी उछाल

बुधवार के दिन कोरोना महामारी की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा चिंताजनक है। इस साल कोरोना महामारी की वजह से पहली बार दिल्ली में एक दिन में 6 लोगों की मौत हुई।

Devesh Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 20 April 2023 08:04 PM
share Share

पूरे देश में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1,757 नए मामले दर्ज किए गए। साल 2023 में कोरोना के इतने मामले पहली बार दर्ज किए गए हैं। वहीं राजधानी में बुधवार के दिन कोरोना महामारी की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा भी चिंताजनक है। इस साल कोरोना महामारी की वजह से पहली बार दिल्ली में एक दिन में 6 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत दर्ज किए गए। बुधवार को हुए 6 मौतें के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 1537 मामले आए थे। वहीं मंगलवार के दिन संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत था। वहीं 30 मार्च से 17 अप्रैल के बीच में दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई हॉस्पिटल और स्कूल-कॉलेज ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली के लोग कोरोना के कोहराम से डरने लगे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को मास्क पहनने और कोरोना का टीका लगवाने की भी हिदायत दी गई है।

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। बहुत की कम लोगों को इलाज के लिए भर्ती करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी है। पब्लिक प्लेस पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें