दिल्ली में कोरोना का कहर; 700 के करीब नए केस, 4 की मौत, संक्रमण दर में 21% का बड़ा उछाल
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के लगभग 700 नए मामले सामने आए हैं। चिंताजनक और डरने वाली बात यह कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई है। संग्रमण दर में बड़ा उछाल हुआ है।
दिल्ली में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। राष्ट्रीय राजधानी में एकबार फिर कोरोना के 700 के करीब (699 Covid Case in Delhi) नए मामले सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में भी 21.15 फीसदी बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 699 ताजा मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,14,637 हो गया है। वहीं चार लोगों की मौत के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,540 हो गई है।
सनद रहे दिल्ली में एक दिन पहले शनिवार को 23.05 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट देखी गई थी जबकि 535 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में बीते शुक्रवार को सात महीने में पहली बार कोरोना के सबसे अधिक 733 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में शुक्रवार को 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी। दिल्ली में बुधवार को 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर देखी गई थी जबकि 509 नए केस सामने आए थे। पिछले साल जनवरी में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के आंकड़े तक पहुंची थी। दिल्ली में शनिवार को 3,305 कोविड-19 टेस्ट किए गए थे।
इस बीच दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना पर दिल्ली सरकार को चेताते हुए इसे गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर देश में सबसे ज्यादा है, सरकार को भीड़ वाले इलाके में मास्क अनिवार्य करना चाहिए। देश में संक्रमण दर 6 फीसदी से कम है जबकि दिल्ली में यह 23 फीसदी तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। सरकार को कोरोना के पिछली लहरों के असर से सबक लेना चाहिए।
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्पतालों में तैयारियों को परखने का निर्देश जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों को अस्पतालों में तैयारियों को परखने के लिए 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल आयोजित करने का सुझाव दिया है। उन्होंने राज्यों को कोरोना जांच और टीकाकरण बढ़ाने की भी सलाह दी है। राज्यों को अस्पतालों में बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करके के साथ ही कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान करने को कहा गया है।
चिंताजनक बात यह भी कि मौजूदा वक्त में देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई है। रविवार को देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से दम तोड़ने वाले मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है। कोरोना महामारी के बाद से अब तक देश में कोरोना के 4,47,56,616 केस सामने आ चुके हैं। देश में अब तक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्यों ने वैक्सीन की मांग भी शुरू कर दी है।