Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi corona tally update news 6 more deaths and 1515 new covid cases in delhi

दिल्ली में कोरोना बेलगाम; 6 की मौत, 1,515 नए केस, जानें नोएडा गुरुग्राम और गाजियाबाद का हाल

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बरकरार है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है जबकि 1,515 नए केस दर्ज किए गए हैं। संक्रमण दर 26.46 फीसदी दर्ज की गई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 April 2023 12:11 AM
share Share

Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 6 संक्रमितों की मौत हो गई है जबकि 1,515 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर 26.46 फीसदी दर्ज की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20,32,424 हो गया है जबकि अब तक कोविड से 26,595 की मौत हुई है। दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों में कुल 7,974 बेड हैं जिनमें से 385 पर मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,271 पर हो गई है जबकि 4,395 होम आइसोलेशन में हैं।

गुरुग्राम में कोरोना के 466 नए मरीज मिले
दिल्ली से सटे अन्य शहरों में भी कोरोना के मामलों में तेजी बरकरार है। गुरुग्राम में शनिवार को भी कोरोना 446 नए केस मिले। गुरुग्राम में शुक्रवार को 598 संक्रमित मरीज मिले थे। गुरुग्राम में अब भी 2710 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ. विरेन्द्र यादव ने बताया कि गुरुग्राम में अप्रैल के 22 दिनों में 6500 कोरोना संक्रमित मरीज मिले चुके हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2725 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का सुझाव दिया है। 

फरीदाबाद में कोरोना के 93 नए केस 
फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना के 93 नए मरीज आए। वहीं 80 मरीज ठीक हो गए। इसके साथ ही फरीदाबाद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 819 हो गई है। इनमें 15 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद में संक्रमण दर 17.12 फीसदी हो गई है। 

कोरोना के 56 नए मरीज मिले, 65 लोग ठीक हुए
वहीं गाजियाबाद जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 56 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में अभी भी 502 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 33 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि लोगों से मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

नोएडा में कोरोना के 114 नए केस मिले
नोएडा में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं। नए मरीजों में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा में 755 मरीजों का इलाज चल रहा है। नोएडा में 27 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। राहत की बात यह कि कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है। हालांकि बीच-बीच में इनमें से कई मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। अस्पताल में भर्ती ज्यादातर मरीजों की उम्र 50 से ज्यादा है। नोएडा में कोरोना संक्रमण से बीते तीन वर्षों के दौरान 492 की मौत इलाज के दौरान हुई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें