Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi corona tally news 1017 covid cases in delhi covid positivity rate soars to 32 per cent

Delhi Corona Update: दिल्ली में 32 फीसद के पार पहुंची संक्रमण दर; 4 की मौत, 1,017 नए मामले

Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के 1,017 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 32.25 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है।

Krishna Bihari Singh हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 April 2023 10:59 PM
share Share

दिल्ली में कोरोना की आंचा मिचौली जारी है। थोड़ी राहत की बात यह कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 1,017 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। हालांकि उच्च संक्रमण दर चिंता पैदा करने वाली है। दिल्ली में 32.25 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है। दिल्ली में बीते 15 महीनों में पहली बार पॉजिटिविटी रेट में इतना बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में पिछले साल 14 जनवरी को 30.6 फीसदी की संक्रमण दर देखी गई थी। इन आंकड़ों के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,24,244 हो गई है। 

दिल्ली के चार जिलों में कोरोना संक्रमण दर 31 फीसदी पार
दिल्ली के चार जिलों में कोरोना संक्रमण दर 31 फीसदी को पार कर गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नौ से 15 अप्रैल की रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार दिल्ली के 11 जिलों में सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी जिला है।

पूर्वी जिले 37 फीसदी के पार पहुंची संक्रमण दर
पूर्वी जिला में संक्रमण दर 37.08 फीसदी, उत्तर पश्चिम में 32.48 फीसदी, मध्य में 31.93 फीसदी, दक्षिण में 31.82 फीसदी, पश्चिम में 28.89 फीसदी, दक्षिण पूर्व में 28.13 फीसदी, नई दिल्ली में 27.43 फीसदी, उत्तर में 25.36 फीसदी, शाहदरा में 20.44 फीसदी, दक्षिण पश्चिम में 18.53 फीसदी और उत्तर-पूर्व में 16.19 फीसदी संक्रमण दर है।

चार नए कंटेनमेंट जोन
दिल्ली में बीते दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। 16 अप्रैल तक जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चार नए कंटेनमेंट जोन भी बने हैं, जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पांच हजार और होम आइसोलेशन में तीन हजार से ज्यादा मरीज हैं। साथ ही आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या सौ को पार कर गई।

देश में 9,111 केस मिले
इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के 9,111 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 60,313, हो गई है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 2,771 सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि 24 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,48,27,226 हो गया है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई है। देश में अब तक सब-वैरिएंट एक्सबीबी 1.16.1 के 436 मामलों का पता चला है। देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट के 2,735 मामले पाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें