दिल्ली : अप्रैल माह में 3 गुना बढ़ गए कोरोना के मरीज, मार्च में 5000 तो अप्रैल में 16 हजार से अधिक मरीज आए सामने
फरवरी में 29624 और मार्च में 5078 मरीज सामने आए थे। दिल्ली में 31 मार्च तक कुल 1864970 मामले दर्ज किए गए, जो 29 अप्रैल तक बढ़कर 1881555 हो गए यानि कोरोना के 16585 मरीज मिले।
दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी है। अप्रैल में संक्रमित मरीजों की संख्या में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है। पूरे मार्च में कोरोना के 5078 मरीज मिले थे, वहीं अप्रैल महीने में 16 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए। एक अप्रैल से 29 अप्रैल तक सक्रिय मरीजों की संख्या में 11 गुना बढ़ गई है।
फरवरी में 29624 और मार्च में 5078 मरीज सामने आए थे। दिल्ली में 31 मार्च तक कुल 1864970 मामले दर्ज किए गए, जो 29 अप्रैल तक बढ़कर 1881555 हो गए यानि कोरोना के 16585 मरीज मिले। मार्च की तुलना में 3.26 गुना की वृद्धि कोरोना मरीजों में दर्ज की गई।
मार्च से कम मौत अप्रैल में: मार्च की तुलना में अप्रैल में मौत के मामले कम दर्ज किए गए। मार्च में कोरोना से कुल 30 मौत हुई थी, जबकि अप्रैल में 29 तारीख तक 22 मौत दर्ज की गई।
कोरोना की स्थिति
सक्रिय मरीज 11 गुना से अधिक: अप्रैल में सक्रिय मरीजों की संख्या में 11 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। एक अप्रैल को 483 सक्रिय मरीज थे, जो 29 अप्रैल तक 5609 हो गए।
होम आइसोलेशन में मरीज चार हजार के पार पहुंचे
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1520 नए मरीज मिले। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1412 रही, जबकि कोरोना के चलते एक की मौत हो गई। वहीं होम आइसोलेशन में मरीजों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है। शनिवार को जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 29775 लोगों की जांच की गई, जिसमें संक्रमण की जांच दर 5.10 फीसदी रही। होम आइसोलेशन में कोरोना के 4044 मरीजों का उपचार जारी है।
अस्पताल में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मिलाकर कुल 154 मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 49 है, वहीं आईसीयू में 48 और वेंटिलेटर पर दो मरीज भर्ती हैं। दूसरी तरफ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 769 हो गई।
कोरोना की स्थिति
तारीख कोरोना के मामले संक्रमण दर जांचें
24 अप्रैल 1083 4.48% 24177
25 अप्रैल 1011 6.42% 15742
26 अप्रैल 1204 4.64% 25963
27 अप्रैल 1367 4.50% 30346
28 अप्रैल 1490 4.62% 32248
29 अप्रैल 1607 5.28% 30459
30 अप्रैल 1520 5.10% 29775